RTI के तहत खुलासा : अभी भी BCCI के एक्टिंग सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी के हस्ताक्षर से निकाले जाते हैं JSCA के पैसे
नयी दिल्ली : बीसीसीआई के एक्टिंग सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी अभी भी रांची जिला क्रिकेट एसोसिएशन की आम सभा में चेयरमैन की हैसियत से उपस्थित रहते हैं. दिनांक 24 सितंबर को हुई एसोसिएशन की बैठक में भी उन्होंने चेयरमैन की हैसियत से भाग लिया. इस बात की जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मिली है. SC […]
नयी दिल्ली : बीसीसीआई के एक्टिंग सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी अभी भी रांची जिला क्रिकेट एसोसिएशन की आम सभा में चेयरमैन की हैसियत से उपस्थित रहते हैं. दिनांक 24 सितंबर को हुई एसोसिएशन की बैठक में भी उन्होंने चेयरमैन की हैसियत से भाग लिया. इस बात की जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मिली है.
SC ने BCCI को लताड़ा, संविधान मसौदे को लेकर खन्ना, अमिताभ चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी को चेताया
BCCI Acting Secretary Amitabh Choudhary attended Ranchi District Cricket Assoc's Annual General Meeting in capacity of Chairman.(24.09.2017) pic.twitter.com/UV5X9s5L5Y
— ANI (@ANI) September 26, 2017
सूचना के अधिकार के तहत एक सवाल के जवाब में बताया गया है कि बीसीसीआई के एक्टिंग सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी अभी भी झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के बैंक एकाउंट में हस्ताक्षरकर्ता की हैसियत से जुड़े हैं.
In reply to RTI ,its revealed that BCCI Acting Secy Amitabh Chaudhry is still signatory of Jharkhand State Cricket Association bank account pic.twitter.com/o1uk49BFRJ
— ANI (@ANI) September 26, 2017
पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को लताड़ा था और लोढ़ा समिति की रिपोर्ट को अतिशीघ्र लागू करने की हिदायत दी थी. अमिताभ चौधरी पर हितों के टकराव का मामला बनता है. सूचना के अधिकार के जरिये आज जो सूचना मिली है, वह हितों के टकराव का उदाहरण है.