अश्विन क्रिकेट अकादमी का चेन्नई में होगा विस्तार

चेन्नई : भारतीय क्रिकेटर रविचन्द्रन अश्विन की जेन-नेक्स्ट क्रिकेट अकादमी का चेन्नई में और अधिक शाखाओं में विस्तार होगा. यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक शहर के पोन विद्याश्रम स्कूलों की चयनित शाखाओं में 30 सितंबर से युवा प्रशिक्षण ले सकते हैं. इस सिलसिले में जेन-नेक्स्ट के तहत तीन कार्यक्रम (सप्ताहांत, विजन 20 और हाई-परफोरमेंस सेंटर) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 4:32 PM

चेन्नई : भारतीय क्रिकेटर रविचन्द्रन अश्विन की जेन-नेक्स्ट क्रिकेट अकादमी का चेन्नई में और अधिक शाखाओं में विस्तार होगा. यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक शहर के पोन विद्याश्रम स्कूलों की चयनित शाखाओं में 30 सितंबर से युवा प्रशिक्षण ले सकते हैं. इस सिलसिले में जेन-नेक्स्ट के तहत तीन कार्यक्रम (सप्ताहांत, विजन 20 और हाई-परफोरमेंस सेंटर) शुरू किये हैं.

जेन-नेक्स्ट के प्रमुख अश्विन ने कहा, जेन-नेक्स्ट का सपना अच्छी आधारभूत संरचना तैयार करना है. एक बच्चे के तौर पर मैं यह जानता हूं कि मेरे अभिभावकों को प्रशिक्षण केंद्र ले जाने में कितनी परेशानी होती थी. अगर किसी क्षेत्र में दो-तीन अच्छे नेट हो तो यात्रा का समय घट जाता है और इससे युवा खिलाड़ी प्रशिक्षण में ज्यादा और नियमित समय दे सकते है.मैं इस बात को लेकर सुनिश्चित हूं कि इस केंद्र में हमने जो उच्च मानक बनाये हैं, उसमें खिलाडियों को अपनी पूरी क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा.

100 प्रभावशाली महिलाओं की सूची में मिताली राज

सौरव गांगुली ने क्रिकेट में ‘रेड कार्ड’ नियम का समर्थन किया, बताया जरुरी

Next Article

Exit mobile version