बेन स्टोक्स का सड़क पर युवक के साथ मारपीट, वीडियो वायरल

लंदन : इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स के पिछले दिनों सड़क पर झगडे का वीडियो सन अखबार की वेबसाइट पर आने के बाद उनके एशेज में खेलने पर संदेह पैदा हो गया है. इस वीडियो में स्टोक्स दो लोगों के साथ हाथापाई करते हुये दिख रहे है जिसमें से एक के हाथ में बोतल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 4:47 PM

लंदन : इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स के पिछले दिनों सड़क पर झगडे का वीडियो सन अखबार की वेबसाइट पर आने के बाद उनके एशेज में खेलने पर संदेह पैदा हो गया है. इस वीडियो में स्टोक्स दो लोगों के साथ हाथापाई करते हुये दिख रहे है जिसमें से एक के हाथ में बोतल है.

हाथापाई में स्टोक्स के हाथ में चोट लगने के बावजूद भी उन्हें एशेज के लिये जो रुट के नेतृत्व में चुनी गयी 16 सदस्यीय टीम का उप कप्तान बनाया गया है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आज कहा, आज रात पहली बार हमने ने फुटेज देखा है जिसे सन से पोस्ट किया है.

इस मामले की जांच पुलिस कर रही है, जो सभी मौजूद सबूतों की पड़ताल करेगी और हमें उस प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिये. सोमवार को तड़के गिरफ्तार होने के बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला की चौथे मैच से बाहर रहना पड़ा था. हालांकि शाम में उन्हें बिना किसी आरोप के रिहा कर दिया गया था.
ईसीबी के क्रिकेट निदेशक एंड्रयू स्ट्रास ने कहा, वह फिलहाल टेस्ट टीम के उपकप्तान है और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्वाई विचाराधीन है. टीम के कोच ट्रेवर बेलिस से जब श्रृंखला के बीच में देर रात तक खिलाडियों के बाहर रहने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, श्रृंखला के बीच में खिलाडियों का देर रात तक बाहर रहना गैर पेशेवर था.

Next Article

Exit mobile version