हरभजन का GST पर ”दूसरा”, ”बिल देने पर ऐसा लगा जैसे सरकार भी साथ खाना खाया हो”

नयी दिल्ली : टीम इंडिया में टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह भले ही टीम से बाहर चल रहे हों, लेकिन हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी उपस्थिति बनी रहती है. सोशल मीडिया पर भज्जी काफी सक्रिय रहते हैं और कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया बीच-बीच में देते रहते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 5:47 PM

नयी दिल्ली : टीम इंडिया में टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह भले ही टीम से बाहर चल रहे हों, लेकिन हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी उपस्थिति बनी रहती है. सोशल मीडिया पर भज्जी काफी सक्रिय रहते हैं और कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया बीच-बीच में देते रहते हैं.

इस समय सोशल मीडिया पर उनका एक ट्वीट काफी चर्चा में है. सोशल मीडिया पर उनका ट्वीट वायरल हो रहा है. दरअसल भज्‍जी ने GST को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया. उन्‍होंने GST पर करारा तंज कसा है जिसे लोग मजे लेकर पढ़ रहे हैं.

दरअसल भज्‍जी एक रेस्तरां में डिनर करने गये थे. डिनर करने के बाद जब उन्होंने बिल पेमेंट किया जो उनके होश उड़ गये. बिल पर GST भी जोड़ दिया गया था. इसी पर हरभजन ने कहा, स्तरां में डिनर की पेंमट करते वक्त ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने भी उनके साथ ही खाना खाया है. भज्जी के इस ट्वीट को अब तक 10,592 लोगों ने री-ट्वीट किया है और 26,750 लोगों ने लाइक किया है.
गौरतलब है 1 जुलाई से जीएसटी लागू होने के बाद पूरे देश में दूसरे टैक्सों को खत्म कर दिया है और अब स्टेट जीएसटी और सेंट्रल जीएसटी ही लिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version