Loading election data...

इंग्लैंड ने स्टोक्स और हेल्स को निलंबित किया, झगड़े का वीडियो हुआ था वायरल

लंदन : इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स के पिछले दिनों सड़क पर झगड़े का वीडियो सन अखबार की वेबसाइट पर आने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (इसीबी) ने गुरुवार को उन्हें निलंबित कर दिया है. इस घटना के समय स्टोक्स के साथ रहे एलेक्स हेल्स को भी निलंबित कर दिया गया. इसीबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2017 7:29 AM

लंदन : इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स के पिछले दिनों सड़क पर झगड़े का वीडियो सन अखबार की वेबसाइट पर आने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (इसीबी) ने गुरुवार को उन्हें निलंबित कर दिया है. इस घटना के समय स्टोक्स के साथ रहे एलेक्स हेल्स को भी निलंबित कर दिया गया. इसीबी के कहा कि दोनों खिलाड़ी पूर्ण वेतन पर रहेंगे और अनुशासनात्मक आयोग के फैसले के बाद कुछ निर्णय लिया जायेगा.

इसीबी ने कहा : इस दौरान इन दोनों खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए चयन नहीं होगा. इस वीडियो में स्टोक्स दो लोगों के साथ हाथापाई करते हुए दिख रहे हैं, जिसमें से एक के हाथ में बोतल है. हाथापाई में स्टोक्स के हाथ में चोट लगने के बावजूद भी उन्हें एशेज के लिए जो रुट के नेतृत्व में चुनी गयी 16 सदस्यीय टीम का उप कप्तान बनाया गया है.

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज से 98 रन कम बनाया फिर भी मैच जीता, सीरीज पर कब्जा

इससे पहले इसीबी ने कहा था कि इस मामले की जांच पुलिस कर रही है, जो सभी मौजूद सबूतों की पड़ताल करेगी और हमें उस प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए. सोमवार को तड़के गिरफ्तार होने के बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज की चौथे मैच से बाहर रहना पड़ा था. हालांकि शाम में उन्हें बिना किसी आरोप के रिहा कर दिया गया था.

टीम के कोच ट्रेवर बेलिस से जब सीरीज के बीच में देर रात तक खिलाड़ियों के बाहर रहने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा : सीरीज के बीच में खिलाड़ियों का देर रात तक बाहर रहना गैर पेशेवर था.

Next Article

Exit mobile version