Loading election data...

INDvsAUS : मैच ही नहीं नंबर-1 का ताज भी गई टीम इंडिया की

नयी दिल्ली : पिछले कुछ समय से चले आ रहे भारतीय क्रिकेट टीम के अश्वमेधी अभियान को गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगाम लगा दिया है. बेंगलुरु में खेले गये चौथे एक दिवसीय मैच में मेहमान टीम ने डैथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन करके भारत को 21 रन से हरा दिया. इस हार के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2017 8:58 AM

नयी दिल्ली : पिछले कुछ समय से चले आ रहे भारतीय क्रिकेट टीम के अश्वमेधी अभियान को गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगाम लगा दिया है. बेंगलुरु में खेले गये चौथे एक दिवसीय मैच में मेहमान टीम ने डैथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन करके भारत को 21 रन से हरा दिया. इस हार के साथ ही भारत के नौ मैचों के विजय अभियान का क्रम टूट गया.

टीम इंडिया को इस हार के साथ एक और झटका लगा है. मैच हारने के साथ-साथ भारतीय टीम ने आइसीसी रैंकिंग में नंबर-1 का ताज भी गंवा दिया है. अभी तक भारत के 120 रेटिंग अंक थे जबकि दक्षिण अफ्रीका के 119 और ऑस्ट्रेलिया के 114 अंक हैं. इस हार के बाद भारत का एक अंक कम हो जाएगा. यानी अब भारत और द. अफ्रीका दोनों के 119-119 अंक हो जाएंगे. लेकिन दशमलव के बाद के अंकों के आधार पर भारतीय टीम दूसरे नंबर पर चली जाएगी.

अब भारत के पास एक अक्टूबर को नागपुर में होने वाला आखिरी वनडे जीतकर दोबारा नंबर वन बनने का मौका मिलेगा. गौरतलब हो कि गुरुवार को चौथे वनडे में जीत के लिये 335 रन के मुश्किल लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम आठ विकेट पर 313 रन ही बना सकी. भारत पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 से आगे है.

Next Article

Exit mobile version