हार के बावजूद धौनी से आगे निकले विराट कोहली, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
बेंगलुरु : टीम इंडिया को चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. गुरुवार को खेले गये मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को 21 रन से हरा दिया और कोहली के लगातार जीत के अभियान को रोक दिया. विराट कोहली जब से कप्तान बने हैं उनकी अगुआई में टीम […]
बेंगलुरु : टीम इंडिया को चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. गुरुवार को खेले गये मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को 21 रन से हरा दिया और कोहली के लगातार जीत के अभियान को रोक दिया.
विराट कोहली जब से कप्तान बने हैं उनकी अगुआई में टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. लेकिन चौथे वनडे में उनसे बड़ी चूक हो गयी और मैच हाथ से निकल गया. बहरहाल कप्तान कोहली भले ही चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गये, लेकिन इसके बावजूद वो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर महेंद्र सिंह धौनी के खास रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है और वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
दरअसल विराट कोहली बतौर कप्तान वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. कोहली ने महज 39 पारियों में ही इस आंकड़े को छू लिया और 2008 रन बना लिये हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स के नाम था. डिविलियर्स ने 41 पारियों में 2000 के आंकड़े को छूआ था. महेंद्र सिंह धौनी को बतौर कप्तान इस आंकड़े को छूने में 48 पारी खेलना पड़ा था.