धौनी को 7वें नंबर पर भेजकर निशाने पर आये विराट कोहली, ये हैं हार की 5 बड़ी वजह
बेंगलुरु : ऑस्ट्रेलिया के हाथों 21 रन से चौथा वनडे हारने के बाद टीम इंडिया और कप्तान विराट कोहली की आलोचना शुरू हो गयी है. सोशल मीडिया पर कोहली के फैसले पर सवाल उठाया जा रहा है. क्रिकेट फैन्स कोहली के फैसले पर आश्चर्य कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि कोहली धौनी को […]
बेंगलुरु : ऑस्ट्रेलिया के हाथों 21 रन से चौथा वनडे हारने के बाद टीम इंडिया और कप्तान विराट कोहली की आलोचना शुरू हो गयी है. सोशल मीडिया पर कोहली के फैसले पर सवाल उठाया जा रहा है. क्रिकेट फैन्स कोहली के फैसले पर आश्चर्य कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि कोहली धौनी को नंबर सात पर बल्लेबाजी के लिए क्यों भेजा. क्रिकेट समर्थकों ने हार के लिए पूरी तरह से कोहली को ही जिम्मेवार ठहराया है.
बहरहाल चौथे वनडे में टीम इंडिया से कहां चूक हुई, कौन से कारण रहे हैं जिसकी वजह से कोहली सेना को हार का सामना करना पड़ा. आइये एक-एक वजह को जानें.
1. रोहित शर्मा का आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट
चौथे वनडे में रोहित शर्मा ने एक और धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने पांच छक्कों की मदद से 55 गेंद पर 65 रन बनाये. रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने ओपनिंग करते हुए टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन इसके बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा. कल के मैच में सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा रोहित शर्मा का आउट होना.
अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद कप्तान विराट तीसरे दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आये. रोहित और कोहली के बीच अच्छी साझेदारी बन ही रही थी कि एक गलती ने टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया और रोहित शर्मा रन आउट होकर पवेलियन लौट गये. कोहली और रोहित के बीच तालमेल का अभाव टीम इंडिया के लिए घातक साबित हुआ.
2. भारतीय गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन
बेंगलुरु वनडे में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने लचर गेंदबाजी का नजारा पेश किया. खास कर स्पिनरों ने. अब तक सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्पिनरों ने बेंगलुरु की सपाट पिच पर असफल रहे. अक्षर पटेल और यजुवेंद्र चहल को एक भी विकेट नहीं मिले और दोनों ने 110 रन भी लुटाये. इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी गेंदबाजी में कोई कमाल नहीं दिखाया और उन्होंने 5 ओवर में 32 रन दिये.
3. फिंच और वॉर्नर की तूफानी पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले ही अपने जीत की पटकथा लिख दी थी. ओपनर डेविड वॉर्नर और फिंच ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और पहले विकेट के लिए 231 रन की साझेदारी बनायी. ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 35 ओवर में गिरा था. वॉर्नर ने जहां 119 गेंद पर 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 124 रन बनाये वहीं फिंच ने 96 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 94 रन बनाये.
4. सेट बल्लेबाजों का विकेट गवांना हार की बड़ी वजह
अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी, लेकिन दोनों बल्लेबाज अपने स्कोर को शतक में नहीं बदल पाये. इसके बाद लंबी साझेदारी का अभाव रहा. लगातार अंतराल में टीम इंडिया ने कंगारुओं को अपना विकेट दिया.
5. धौनी को सातवें नंबर पर भेजना कप्तान कोहली की बड़ी भूल
महेंद्र सिंह धौनी को सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजना भी हार के लिए बड़ी वजह हो सकती है. धौनी इस समय अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और उनके पास लंबा अनुभव भी है. वैसे में उन्हें सातवें नंबर पर बल्लेबाजी केलिए भेजना बड़ा सवाल है. क्रिकेट जानकारों का भी यही मानना है कि धौनी को चौथे नंबर पर ही भेजना चाहिए था. कोहली ने अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा. पांड्या अभी नये हैं और उन्हें अभी अनुभव नहीं हुआ कि दबाव के छण में कैसे खेल दिखाना है. दूसरी ओर धौनी को क्रीज पर जमने में थोड़ा समय लगता है. जमने के बाद धौनी गेंद पर प्रहार करते हैं. वैसे में उन्हें 7वें नंबर पर भेजना बेहद निराशाजनक रहा.