ICC ODI Rankings : रोहित शर्मा की शीर्ष पांच में वापसी, कोहली टॉप पर बरकरार

दुबई : फार्म में चल रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पांच में वापसी की है जबकि कप्तान विराट कोहली ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. रोहित चार पायदान चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला में सर्वाधिक 296 रन बनाये. रोहित के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 3:37 PM

दुबई : फार्म में चल रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पांच में वापसी की है जबकि कप्तान विराट कोहली ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. रोहित चार पायदान चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला में सर्वाधिक 296 रन बनाये.

रोहित के अब कैरियर के सर्वश्रेष्ठ 790 रेटिंग अंक हैं लेकिन उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग तीसरी थी जो उन्होंने फरवरी 2016 में हासिल की थी. रोहित के सलामी साझेदार अजिंक्य रहाणे चार पायदान चढ़कर 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों आरोन फिंच और डेविड वार्नर की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है.

दुनिया के किसी भी मैदान में चौके छक्के लगा सकते हैं पांड्या : शास्त्री

फिंच नौ पायदान चढ़कर 17वें स्थान पर पहुंच गए जबकि वार्नर 865 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं. अब उनके और कोहली के बीच सिर्फ12 अंक का अंतर है. केदार जाधव आठ पायदान चढ़कर 36वें स्थान पर आ गए जबकि मार्कस स्टोइनिस 74 पायदान की छलांग लगाकर 54वें स्थान पर आ गए.
गेंदबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर शीर्ष पर बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बाजू में खिंचाव के कारण भारत के खिलाफ श्रृंखला नहीं खेल सके और 18 अंक गंवा दिये. अब ताहिर हेजलवुड से चार अंक आगे हैं.
भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल कैरियर की सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैंकिंग पर पहुंच गए जबकि युजवेंद्र चहल 24 पायदान चढ़कर 75वें स्थान पर पहुंच गए. कुलदीप यादव नौ पायदान चढ़कर 80वें स्थान पर हैं. हरफनमौलाओं की सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष पर हैं जबकि इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पांचवें स्थान पर पहुंच गए.

Next Article

Exit mobile version