14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छे प्रदर्शन के बावजूद अजिंक्य रहाणे टी-20 से बाहर, बोले, फैसले का सम्मान करता हूं

मुंबई : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के लिये भारतीय टीम में जगह नहीं पा सके अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वह टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करते हैं. रहाणे ने कहा, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं ने फैसला लिया है जिसका मैं सम्मान करता हूं. टीम में चयन के […]

मुंबई : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के लिये भारतीय टीम में जगह नहीं पा सके अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वह टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करते हैं.

रहाणे ने कहा, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं ने फैसला लिया है जिसका मैं सम्मान करता हूं. टीम में चयन के लिये प्रतिस्पर्धा जरुरी है जिससे आपको सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की प्रेरणा मिलती है. जिसे भी मौका मिलता है, उसने अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे हमेशा से प्रतिस्पर्धा में मजा आता रहा है. उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई पांच मैचों की श्रृंखला में चार अर्धशतक बनाये. रहाणे ने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से खुश है.

ICC ODI Rankings : रोहित शर्मा की शीर्ष पांच में वापसी, कोहली टॉप पर बरकरार

उसने कहा, हां मैं खुश हूं. मुझे जिम्मेदारी और मौका दिया गया था. मैने उसी तरह की बल्लेबाजी की, जिसकी मुझसे अपेक्षा थी. मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. मैं अर्धशतकों को शतक में बदल सकता था. मैने रोहित के साथ तीन शतकीय साझोदारियां की और हमारा लक्ष्य टीम को अच्छी शुरुआत देना था. उसने कहा, भविष्य में मैं इन अर्धशतकों को शतकों में बदलने की कोशिश करुंगा.
टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए रहाणे ने कहा, हमारे लिये यह गर्व का पल है. हमारा लक्ष्य 2019 विश्व कप है और हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. हम श्रृंखला दर श्रृंखला और मैच दर मैच रणनीति बनायेंगे. इस टीम का लक्ष्य हर मैच और श्रृंखला जीतना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें