धौनी की बेटी जीवा की प्रतिभा के कायल हुए अनुपम खेर, बोले जीनियस
रांची : मशहूर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर अपनी आगामी फिल्म ‘रांची डायरीज’ के प्रमोशन के लिए राजधानी आये थे. अपनी यात्रा के दौरान अनुपम खेर कई कार्यक्रम में भाग लिये. रांची आते के साथ उन्होंने सबसे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के घर पहुंचे और पूरे परिवार वालों के साथ समय […]
रांची : मशहूर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर अपनी आगामी फिल्म ‘रांची डायरीज’ के प्रमोशन के लिए राजधानी आये थे. अपनी यात्रा के दौरान अनुपम खेर कई कार्यक्रम में भाग लिये. रांची आते के साथ उन्होंने सबसे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के घर पहुंचे और पूरे परिवार वालों के साथ समय बिताया.
इस दौरान धौनी भी अपने घर पर मौजूद थे. ज्ञात हो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच के लिए धौनी पहले ही रांची पहुंच चुके थे. अनुपम खेर ने धौनी के घर पर छोटी जीवा के साथ खुब मस्ती की. मुलाकात के दौरान अभिनेता अनुपम खेर ने धौनी और उनके पिता पान सिंह के साथ कुछ तसवीरें भी ली. खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट्स पर धौनी और पान सिंह के साथ तसवीरें साझा की.
उन्होंने तसवीर शेयर करते हुए धौनी की बेटी जीवा की जमकर तारीफ की. खेर ने तसवीरों के साथ लिखा, धौनी और साक्षी की बेटी जीवा काफी जीनियस बच्ची है. इसके साथ ही मनोरंजन करने वाली भी है. वह वास्तव में राष्ट्रगान सहित कई गाने जोर से गा सकती है. ईश्वर उस पर आशीर्वाद बनाये रखे.
Dear #Sakshi & @msdhoni!! Thank you for your warmth & hospitality. Loved ur new home. Meeting parents is always a blessing.🙏 #RanchiDiaries pic.twitter.com/Er2D3jAU3g
— Anupam Kher (@AnupamPKher) October 3, 2017
एक अन्य ट्वीट में अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा, ‘डियर साक्षी और एमएस धोनी! गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए आपका शुक्रिया. आपका नया घर बहुत अच्छा लगा. माता-पिता से मिलना हमेशा आशीर्वाद की तरह होता है. मालूम हो अनुपम खेर धौनी के जीवन पर बनी फिल्म ‘एमएसडी’ में पिता पान सिंह की भूमिका निभा चुके हैं. फिल्म बनने के दौरान अनुपम खेर कई बार धौनी के घर में समय बिताया था.
#Sakshi & @msdhoni’s daughter #Ziva is a genius & an entertainer. She can really sing loudly, including our #NationalAnthem. God bless her.🙏 pic.twitter.com/CFqEvfh93I
— Anupam Kher (@AnupamPKher) October 3, 2017
गौरतलब हो कि अपने रांची यात्रा के दौरान अनुपम खेर प्रभात खबर कार्यालय भी पहुंचे़. पूरी फिल्म टीम के साथ श्री खेर ने प्रभात खबर के साथ अपने अनुभव साझा किये़. खेर ने फिल्म रांची डायरीज की विषय वस्तु के बारे में बताया, यह फिल्म छोटे शहर की महत्वाकांक्षा पर आधारित है़. युवाओं के छोटे-छोट सपने का दर्शाया गया है़. अपनी सफलता के लिए युवा किस तरह से शॉर्टकट अपनाते हैं, उसे दिखाया गया है़. यह कॉमेडी फिल्म है़. मनोरंजन भरपूर है़. इस फिल्म में एक आम आदमी अपने को खोज सकता है़. यह हर लोगों की कहानी है़. किरदार भी दमदार है.