24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 साल पहले आज ही के दिन अफरीदी ने नैरोबी में मचाया था ”आतंक”, सहम गया था श्रीलंका

नयी दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व तूफानी बल्लेबाज और कप्तान शाहीद अफरीदी ने 21 साल पहले 1996 में आज ही के दिन श्रीलंका के नैरोबी में गदर मचाया था. श्रीलंकाई टीम के साथ-साथ पूरी दुनिया ने मैदान में अफरीदी के ‘आतंक’ को देखा था. दरअसल अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ नैरोबी वनडे में तूफानी पारी […]

नयी दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व तूफानी बल्लेबाज और कप्तान शाहीद अफरीदी ने 21 साल पहले 1996 में आज ही के दिन श्रीलंका के नैरोबी में गदर मचाया था. श्रीलंकाई टीम के साथ-साथ पूरी दुनिया ने मैदान में अफरीदी के ‘आतंक’ को देखा था.

दरअसल अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ नैरोबी वनडे में तूफानी पारी करते हुए शकतीय पारी खेली थी और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था. अफरीदी ने महज 37 गेंद पर चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए 100 रन ठोक डाले थे. अफरीदी की तूफानी पारी से पूरा श्रीलंकाई टीम सहम कर रह गयी थी. वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड लंबे समय तक अफरीदी के नाम रहा था. इसके बाद न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन ने 2015 में 36 गेंद पर शतक जमाकर अफरीदी के सामराज्य को समाप्त किया था. हालांकि एंडरसन का रिकॉर्ड भी ज्यादा दिनों तक नहीं रहा और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने महज 31 गेंद पर शतक जमाकर उनका भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस समय डिविलियर्स के नाम ही सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है.

शाहिद अफरीदी की धमाकेदार वापसी, टी-20 में जमाया तूफानी शतक : VIDEO

4 अक्‍तूबर 1996 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गये नैरोबी वनडे में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 371 रन का विशाल स्‍कोर खड़ा किया था. सलीम इलाही के आउट होने के बाद अफरीदी क्रीज पर उतरे और 40 गेंद पर 6 चौके और 11 छक्‍के की मदद से 102 रन बनाये थे. इस मैच में सइद अनवर ने भी शतक जमाया था. अनवर ने 120 गेंद पर 13 चौके और 1 छक्‍के की मदद से 115 रन बनाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें