21 साल पहले आज ही के दिन अफरीदी ने नैरोबी में मचाया था ”आतंक”, सहम गया था श्रीलंका
नयी दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व तूफानी बल्लेबाज और कप्तान शाहीद अफरीदी ने 21 साल पहले 1996 में आज ही के दिन श्रीलंका के नैरोबी में गदर मचाया था. श्रीलंकाई टीम के साथ-साथ पूरी दुनिया ने मैदान में अफरीदी के ‘आतंक’ को देखा था. दरअसल अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ नैरोबी वनडे में तूफानी पारी […]
नयी दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व तूफानी बल्लेबाज और कप्तान शाहीद अफरीदी ने 21 साल पहले 1996 में आज ही के दिन श्रीलंका के नैरोबी में गदर मचाया था. श्रीलंकाई टीम के साथ-साथ पूरी दुनिया ने मैदान में अफरीदी के ‘आतंक’ को देखा था.
दरअसल अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ नैरोबी वनडे में तूफानी पारी करते हुए शकतीय पारी खेली थी और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था. अफरीदी ने महज 37 गेंद पर चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए 100 रन ठोक डाले थे. अफरीदी की तूफानी पारी से पूरा श्रीलंकाई टीम सहम कर रह गयी थी. वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड लंबे समय तक अफरीदी के नाम रहा था. इसके बाद न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन ने 2015 में 36 गेंद पर शतक जमाकर अफरीदी के सामराज्य को समाप्त किया था. हालांकि एंडरसन का रिकॉर्ड भी ज्यादा दिनों तक नहीं रहा और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने महज 31 गेंद पर शतक जमाकर उनका भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस समय डिविलियर्स के नाम ही सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है.