धौनी के होम टाउन रांची में अब से कुछ देर बाद आस्ट्रेलिया- भारत की भिड़ंत, मैच से पहले स्मिथ चोटिल होकर सीरीज से आउट

रांची : महेंद्र सिंह धौनी के गृहनगर रांची में आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत शाम सात बजे से शुरू होगी, लेकिन मैच से पहले ही आस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर आ गयी है. कप्तान स्टीव स्मिथ कंधे में चोट लगने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गये हैं.. वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 6:17 AM
रांची : महेंद्र सिंह धौनी के गृहनगर रांची में आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत शाम सात बजे से शुरू होगी, लेकिन मैच से पहले ही आस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर आ गयी है. कप्तान स्टीव स्मिथ कंधे में चोट लगने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गये हैं.. वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराने के बाद कप्तान कोहली (विराट) के कोहिनूर के हौसले बुलंदी पर हैं. तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया जीत से शुरुआत करना चाहेगी. वहीं स्टीव स्मिथ के सुपरस्टार टी-20 सीरीज जीतकर अपनी साख बचाना चाहेंगे.
रांची़ भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होनेवाले टी-20 मुकाबले को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. स्टेडियम के अंदर व बाहर पुलिस बल व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 750 से अधिक सुरक्षाकर्मी और 300 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसमें 100 आर्म्स फोर्स होंगे.

INDvsAUS : मैच से पहले ऑस्टेलिया को लगा करारा झटका, स्मिथ टी20 श्रृंखला से बाहर

इनपर है पाबंदी
बाेतल, ट्रांजिस्टर, कैमरा, झोला, फल, अंडा, पेन, अखबार, सिगरेट समेत अन्य आपत्तिजनक अथवा अनाधिकृत सामान को लेकर स्टेडियम के अंदर ले जाने पर पाबंदी लगा दी गयी है. स्टेडियम के अंदर कुछ भी फेंकने पर सख्त मनाही है.

वनडे में आस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय क्रिकेट टीम आज यहां शुरू हो रही टी20 श्रृंखला में भी जीत की उसी लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी. विराट कोहली की टीम ने इस सत्र में अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए आस्ट्रेलिया को वनडे श्रृंखला में 4 – 1 से हराकर नंबर वन के सिंहासन पर कब्जा कर लिया था. टी20 रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज भारत का लक्ष्य अब कल से जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर शुरु हो रही तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप करके अपनी रैंकिंग बेहतर करना होगा.

बर्थडे स्पेशल : सागरिका घाटगे से पहले ईशा शरवानी को दिल दे बैठे थे जहीर खान, जानें, 10 खास बातें

दूसरी ओर आस्ट्रेलियाई टीम का लक्ष्य भारत के हाथों 2016 टी20 विश्व कप में मिली हार का बदला चुकता करना होगा. भारत ने आस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी थी और उस मैच में विराट कोहली ने 51 गेंद में नाबाद 82 रन बनाकर आस्ट्रेलिया का बोरिया बिस्तर टूर्नामेंट से बांध दिया था. भारतीय टीम में 38 बरस के अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की वापसी हुई है जिन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच फरवरी में खेला था. वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ उन्हें मौका नहीं दिया गया था. उनके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को रिषभ पंत पर तरजीह दी गई है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 खेलने वाली टीम में से तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर और बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को बाहर किया गया है.

Next Article

Exit mobile version