13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

B”day special : सागरिका से पहले इस अभिनेत्री को दिल दे बैठे थे जहीर खान

टीम इंडिया के पूर्व स्टार गेंदबाज और 2011 विश्व कप विजयी टीम के हीरो जहीर खान का आज जन्म दिन है. जहीर आज 39 साल के हो गये. टीम इंडिया से जवागल श्रीनाथ के संन्‍यास लेने के बाद टीम अनुभवी गेंदबाजों की कमी हो गयी थी, लेकिन जहीर खान ने उनकी कमी को पूरा किया. […]

टीम इंडिया के पूर्व स्टार गेंदबाज और 2011 विश्व कप विजयी टीम के हीरो जहीर खान का आज जन्म दिन है. जहीर आज 39 साल के हो गये. टीम इंडिया से जवागल श्रीनाथ के संन्‍यास लेने के बाद टीम अनुभवी गेंदबाजों की कमी हो गयी थी, लेकिन जहीर खान ने उनकी कमी को पूरा किया.

जहीर खान ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया. जहीर खान 2000 में टीम इंडिया से जुड़े और बहुत जल्‍द अपनी जगह पक्की कर ली. जहीर टीम इंडिया में कपिल देव के बाद दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. अपनी खराब सेहत की वजह से जहीर खान को कई बार टीम से बाहर होना पड़ा और अब भी अपने फिटनेस के कारण ही टीम से बाहर हैं.
जहीर खान के क्रिकेट कैरियर के बारे में आइये जानें कुछ अहम बातें
1. बांये हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान का जन्म 7 अक्तूबर 1978 को महाराष्ट्र के श्रीरामपुर में हुआ था.
2. मुंबई रणजी टीम से खेलने वाले जहीर खान ने 2000 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा.
3. जहीर खान ने 3 अक्तूबर 2000 को केनिया के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया. वहीं 10 नवंबर 2000 को टेस्‍ट टीम में डेब्‍यू किया.
4. बायें हाथ के तेज गेंदबाज और दायें हाथ के बल्लेबाज जहीर खान ने अब तक कुल 92 टेस्‍ट और 200 वनडे मैच खेले हैं. 92 टेस्‍ट में जहीर ने 311 विकेट लिये हैं और 1230 रन बनाये. 200 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में जहीर ने 282 विकेट और 792 रन बनाये हैं.
5. जहीर ने टेस्ट मैच में 11 बार पांच या उससे अधिक विकेट लिये हैं और एक बार दस विकेट भी लिये हैं. वहीं वनडे में जहीर को एक बार पांच विकेट मिले हैं.
6. जहीर खान कपिल देव के बाद टीम इंडिया में सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे हैं. कपिल देव के बाद जहीर खान टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लिये हैं. कपिल ने जहां 434 विकेट लिये हैं वहीं जहीर ने 311 विकेट लिये हैं.
7. 2011 विश्व कप में जहीर खान ने कुल 21 विकेट लिये और जीत में अहम भूमिका निभायी. जहीर ने विश्व कप में 9 इनिंग में 21 विकेट लिये और सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर रहे.
8. बॉलीवुड अभिनेत्रियों से क्रिकेटरों का संबंध पुराना रहा है. इस मामले में जहीर भी पीछे नहीं रहे. जहीर और अभिनेत्री ईशा शरवानी के बीच प्रेस प्रसंग की खबरें मीडिया में काफी दिनों तक सुर्खियों में रही. हालांकि जहीर खान अब बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे के साथ सगाई कर ली है और अब कुछ दिनों बाद दोनों की शादी भी होने वाली है.
9. फिटनेस के कारण लंबे समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे जहीर खान ने आखिरी बार न्‍यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी 2014 में अंतिम टेस्‍ट मैच खेला. वहीं श्रीलंका के खिलाफ जहीर ने अगस्त 2012 में आखिरी बार वनडे मैच खेला है.
10. जहीर खान को विश्व कप 2011 में शानदार प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें