रणजी ट्रॉफी : अजहरुद्दीन का अर्धशतक, केरल ने झारखंड पर बढ़त बनाई
तिरुवनंतपुरम : मोहम्मद अजहरुद्दीन के अर्धशतक और जलज सक्सेना की उम्दा पारी से केरल ने रणजी ट्राफी ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां झारखंड के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल की. झारखंड की टीम नौ विकेट पर 200 रन से आगे खेलने उतरी और उसने दो रन जोडकर अपना अंतिम विकेट […]
तिरुवनंतपुरम : मोहम्मद अजहरुद्दीन के अर्धशतक और जलज सक्सेना की उम्दा पारी से केरल ने रणजी ट्राफी ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां झारखंड के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल की.
झारखंड की टीम नौ विकेट पर 200 रन से आगे खेलने उतरी और उसने दो रन जोडकर अपना अंतिम विकेट भी गंवा दिया जिससे टीम ने पहली पारी में 202 रन बनाए. केरल की ओर से सक्सेना ने 50 रन देकर छह जबकि संदीप वारियर ने 51 रन देकर दो विकेट चटकाए.
केरल ने इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए 48 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज अजहरुद्दीन (51) और सक्सेना (नाबाद 47) ने दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर आठ विकेट पर 250 रन तक पहुंचाकर टीम को 48 रन की बढ़त दिला दी. एमडी निधीश दिन का खेल खत्म होने पर सात रन बनाकर सक्सेना का साथ निभा रहे थे.