रविंद्र जडेजा के रेस्टोरेंट पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, बासी खाना बरामद
नयी दिल्ली : टीम इंडिया से बाहर चले रहे ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक मुश्किलें उन्हें घेर कर खड़ी हो जा रही है. एक तो लगातार दो सीरीज में उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया इसके बाद ताजा खबर है कि […]
नयी दिल्ली : टीम इंडिया से बाहर चले रहे ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक मुश्किलें उन्हें घेर कर खड़ी हो जा रही है. एक तो लगातार दो सीरीज में उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया इसके बाद ताजा खबर है कि उनके रेस्टोरेंट पर स्वास्थ्य विभाग का छापा पड़ा है.
बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भारी मात्रा में बासी खाना बरामद किया. दरअसल जडेजा के शहर राजकोट में पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य विभाग अलग-अलग होटल और रेस्त्रां में छापा मारकर खाने की चीजों की क्वालिटी चेक कर रहा है.
शुक्रवार को इसी क्रम में रवींद्र जडेजा के रेस्त्रां पर भी छापा मारा गया. इसी दौरान टीम को बासी सब्जियां मिलीं. इसके अलावा फ्रिज में मंचूरियन, नूडल्स और पास्ता आदि रखे मिले. ये रेस्त्रां रवींद्र जडेजा की बहन चलाती हैं. बासी चीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नष्ट कर दिया.
जड्डुस रेस्त्रां राजकोट में काफी फेमस है. इसे रवींद्र जडेजा ने शुरू किया था. यह रेस्त्रां पिछले साल दिसंबर में भी तब गलत कारणों से सुर्खियों में आया था जब महानगरपालिका की एक टीम ने इसके पीछे गलत ढंग से किये गये निर्माण कार्य को तोड़ दिया था.
गौरतलब हो कि जडेजा फिटनेस टेस्ट में असफल रहने के कारण इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हालांकि श्रीलंका दौरे पर जब उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया तो चयनकर्ताओं ने बताया था कि जडेजा को आराम दिया गया है. लेकिन टीम से बाहर किये जाने के बाद जडेजा ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स किया था कि उन्हें आराम नहीं दिया गया था बल्कि बाहर किया गया था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में शामिल नहीं किये जाने के बाद जडेजा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक विवादास्पद तसवीर पोस्ट की थी, जिसमें ऐसा लग रहा था कि जडेजा स्मॉक कर रहे हैं. हालांकि आज तक साफ नहीं हो पाया कि जडेजा ने ऐसा क्यों किया था और वास्तव में वो कर क्या रहे थे.