Loading election data...

Ranchi : नियमों से अनजान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने जब फेंका था सिर्फ 1-1 ओवर…जानें क्‍या है नियम

रांची : भारतीय और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को बारिश से प्रभावित पहले टी-20 मैच में आईसीसी के नये नियमों ने क्रिकेटरों को भ्रमित कर दिया. आइसीसी के 28 सितंबर को लागू किये गये नये नियमों के मुताबिक टेस्ट और एकदिवसीय की तरह टी-20 में भी डीआरएस प्रणाली को लागू किया गया है. अगर मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 11:46 AM
रांची : भारतीय और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को बारिश से प्रभावित पहले टी-20 मैच में आईसीसी के नये नियमों ने क्रिकेटरों को भ्रमित कर दिया. आइसीसी के 28 सितंबर को लागू किये गये नये नियमों के मुताबिक टेस्ट और एकदिवसीय की तरह टी-20 में भी डीआरएस प्रणाली को लागू किया गया है.
अगर मैच 10 ओवर से कम का है, तो एक गेंदबाज दो ओवर तक गेंदबाजी कर सकता है. मतलब यह हुआ कि छह ओवर के मैच में तीन गेंदबाज दो-दो ओवर की गेंदबाजी कर सकते है. शनिवार को मैच में सिर्फ नाथन कूल्टर नाइल ने दो ओवर की गेंदबाजी की, जबकि बेहेरेंडोफ, एंड्रयू टाइ, एडम जंपा और डैन क्रिस्चियन ने एक-एक ओवर डाला. ड्रेसिंग रूम में लौटने पर स्मिथ ने इस नियम की दी जानकारी.
इस नियम से थे अनजान
28 सितंबर को लागू आईसीसी के नये नियम के तहत बारिश से बाधित होने के बाद मैच अगर 10 ओवर से कम का हुआ, तो गेंदबाज कम से कम दो-दो ओवर की गेंदबाजी कर सकते हैं. इसकी जानकारी नहीं थी.

Next Article

Exit mobile version