22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुवाहाटी में आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की बस पर फेंका गया पत्थर, खिलाड़ी डरे, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

गुवाहाटी : भारत के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत दर्ज करने वाली आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की बस पर पत्थर फेंका गया जिससे मेहमान टीम के खिलाड़ी डर गये थे.हालांकि कोई खिलाडी घायल नहीं हुआ है क्योंकि खिड़की के पास वाली सीट पर कोई नहीं बैठा था और यह खाली थी. लेकिन इससे असम […]


गुवाहाटी :
भारत के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत दर्ज करने वाली आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की बस पर पत्थर फेंका गया जिससे मेहमान टीम के खिलाड़ी डर गये थे.हालांकि कोई खिलाडी घायल नहीं हुआ है क्योंकि खिड़की के पास वाली सीट पर कोई नहीं बैठा था और यह खाली थी. लेकिन इससे असम क्रिकेट संघ और बारसापारा में नव निर्मित स्टेडियम में हुए मैच के लिए लगायी गयी राज्य के पुलिस सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े हो गये हैं. सीनियर बल्लेबाज आरोन फिंच ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर खिड़की के पत्थर से टूटे कांच की फोटो पोस्ट की और स्वीकार किया कि वे डर गये थे.

.

उन्होंने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा, होटल के लिए लौटती टीम की बस की खिड़की पर पत्थर से हुए हमले से काफी डर गये थे. असम क्रिकेट संघ के सचिव प्रदीप बुरागोहेन ने सूचित किया कि यह घटना तब हुई जब टीम की बस होटल जा रही थी. आस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को आठ विकेट से शिकस्त दी.

आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की बस पर पत्थर फेंकने की घटना पर खेलमंत्री ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

बुरागोहेन ने कहा, हमने फूलप्रूफ सुरक्षा सुनिश्चित करने का हर प्रयास किया लेकिन पता नहीं यह कैसे हुआ. यह सब स्टेडियम के निकट भीड़भाड़ वाली सडक पर नहीं बल्कि टीम के होटल के करीब हुआ. बुरागोहेन ने कहा, पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले की जांच कर रहे हैं. मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि भविष्य में दोबारा इस तरह की घटना नहीं होगी. जब आस्ट्रेलियाई टीम हैदराबाद के लिए रवाना होगी तो कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी.

भारत के सीनियर खिलाडी रविचंद्रन अश्विन ने इस घटना की निंदा की है और प्रशंसकों से और अधिक जिम्मेदारी दिखाने की बात की. अश्विन ने कहा, आस्ट्रेलियाई टीम पर पत्थर फेंकने की घटना ने हमें गलत चीज के लिए सुर्खियों में ला दिया, हम सभी को जिम्मेदारी दिखानी होगी. हममें से ज्यादातर ऐसा कर सकते हैं.

INDvsAUS : ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 मैच में भारत को 8 विकेट से हराया, श्रृंखला 1-1 से बराबर

राज्य संघ को मीडिया बाक्स में कुप्रबंधन के लिए भी पत्रकारों की आलोचनाएं झेलनी पड़ी. उन्हें इंटरनेट जैसी सुविधाओं के लिए परेशानी से जूझना पड़ा लेकिन एसीए को कोई फर्क नहीं पड़ा. मीडिया बाक्स में कोई इंटरनेट कनेक्टीविटी नहीं थी, जिसमें करीब 250 पत्रकारों के लिए केवल एक टीवी था जबकि टायलेट में बिजली नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें