गुवाहाटी : भारत के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत दर्ज करने वाली आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की बस पर पत्थर फेंका गया जिससे मेहमान टीम के खिलाड़ी डर गये थे.हालांकि कोई खिलाडी घायल नहीं हुआ है क्योंकि खिड़की के पास वाली सीट पर कोई नहीं बैठा था और यह खाली थी. लेकिन इससे असम क्रिकेट संघ और बारसापारा में नव निर्मित स्टेडियम में हुए मैच के लिए लगायी गयी राज्य के पुलिस सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े हो गये हैं. सीनियर बल्लेबाज आरोन फिंच ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर खिड़की के पत्थर से टूटे कांच की फोटो पोस्ट की और स्वीकार किया कि वे डर गये थे.
Pretty scary having a rock thrown through the team bus window on the way back to the hotel!! pic.twitter.com/LBBrksaDXI
— Aaron Finch (@AaronFinch5) October 10, 2017
.
आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की बस पर पत्थर फेंकने की घटना पर खेलमंत्री ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
भारत के सीनियर खिलाडी रविचंद्रन अश्विन ने इस घटना की निंदा की है और प्रशंसकों से और अधिक जिम्मेदारी दिखाने की बात की. अश्विन ने कहा, आस्ट्रेलियाई टीम पर पत्थर फेंकने की घटना ने हमें गलत चीज के लिए सुर्खियों में ला दिया, हम सभी को जिम्मेदारी दिखानी होगी. हममें से ज्यादातर ऐसा कर सकते हैं.
INDvsAUS : ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 मैच में भारत को 8 विकेट से हराया, श्रृंखला 1-1 से बराबर
राज्य संघ को मीडिया बाक्स में कुप्रबंधन के लिए भी पत्रकारों की आलोचनाएं झेलनी पड़ी. उन्हें इंटरनेट जैसी सुविधाओं के लिए परेशानी से जूझना पड़ा लेकिन एसीए को कोई फर्क नहीं पड़ा. मीडिया बाक्स में कोई इंटरनेट कनेक्टीविटी नहीं थी, जिसमें करीब 250 पत्रकारों के लिए केवल एक टीवी था जबकि टायलेट में बिजली नहीं थी.