पिच के कारण नहीं, इन 5 कारणों से गुवाहाटी में हारी टीम इंडिया
नयी दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में कंगारुओं ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हराया और सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ले आया. हालांकि 13 अक्तूबर को होने वाले आखिरी टी-20 का रोमांच बढ़ गया है, क्योंकि हैदराबाद में होने […]
नयी दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में कंगारुओं ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हराया और सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ले आया. हालांकि 13 अक्तूबर को होने वाले आखिरी टी-20 का रोमांच बढ़ गया है, क्योंकि हैदराबाद में होने वाले मैच को दोनों ही टीम जीतना चाहेगी.
ऑस्ट्रेलिया ने गुवाहाटी में जीत दर्ज कर विराट सेना के विजयी रथ को भी रोक दिया है. कल की हार से पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने लगातार 7 मैच जीत कर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. लेकिन मंगलवार को खेले गये मुकाबले में मेहमान टीम ने भारत को सभी विभाग में पछाड़ दिया.
भारतीय टीम गुवाहाटी में जिस प्रकार से खेली उसे देखकर ऐसा कहीं से भी नहीं लग रहा था कि वो वर्ल्ड चैंपियन टीम है. कंगारुओं ने भारत को न तो बल्लेबाजी में चलने दिया और न ही गेंदबाजी में. बहरहाल आइये जानते हैं टीम इंडिया की हार की बड़ी वजह.
1. रोहित शर्मा ओर विराट कोहली का सस्ते में आउट होना
टीम इंडिया की हार के लिए सबसे बड़ी वजह ओपनर रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली का जल्द आउट होना. रोहित शर्मा ने कल के मैच में शुरुआत काफी आक्रामक किया था और पहले ही ओवर में उन्होने दो चौके जमाये थे, लेकिन रोहित अपनी आक्रामकता को काबू में नहीं रख पाये और उन्हें आउट होना पड़ा.
रोहित के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली ने काफी निराश किया और शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गये. पहले ही ओवर में टीम इंडिया को दो-दो झटका लगा.
2. मध्यक्रम ने फिर किया निराश
टीम इंडिया की हार के लिए दूसरी सबसे बड़ी वजह मध्यक्रम का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. रोहित और विराट के जल्द आउट होने के बाद टीम इंडिया का मध्यक्रम भी नहीं चल पायी और बल्लेबाज क्रीज पर आते रहे और आउट होकर वापस पवेलियन लौटते गये. हार्दिक पांड्या का भी रंग कल के मैच में फिका रहा. पांड्या भी कुछ खास नहीं कर पाये और 25 रन बनाकर आउट हो गये. मनीष पांडे और महेंद्र सिंह धौनी ने भी कल निराश किया.
3. जेसन बेहरेनडॉर्फ की घातक गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के बायें हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ ने कल के मैच में 4 ओवर में 4 विकेट लेकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी थी. पहले ही ओवर में उन्होंने रोहित शर्मा और कप्तान कोहली को आउट कर भारत को शुरुआती झटका दिया. उसके बाद उन्होंने शिखर धवन और मनीष पांडे को भी पवेलियन भेजा.
एक बार फिर टीम इंडिया ने बायें हाथ के पेसर के खिलाफ घुटने टेक दिया. इससे पहले भी बांग्लादेश के खिलाफ 2015 में यही हाल हुआ था. उस समय मुस्तफिजुर रमहान ने भारतीय टीम की हालत खराब कर दी थी.
4. हेनरिक्स और हेड के बीच शतकीय साझेदारी
कल के मैच में तेज गेंदबाज जैसन बेहरनडोर्फ की कातिलाना गेंदबाजी और मोएजेस हेनरिक्स के आकर्षक अर्धशतक से आस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया. कल के मैच में आस्ट्रेलिया की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन पहले दो विकेट 13 रन पर गंवाने के बाद हेनरिक्स (46 गेंदों पर नाबाद 62) और ट्रेविस हेड (34 गेंदों पर नाबाद 48) ने तीसरे विकेट के लिये 109 रन की अटूट साझेदारी की. इससे आस्ट्रेलिया 15.3 ओवर में दो विकेट पर 122 रन बनाकर आसान जीत दर्ज करने में सफल रहा.
5. चहल-कुलदीप का निराशजनक प्रदर्शन
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का नहीं चलना भी टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह रही. इस दोनों ने मिलकर 7.3 ओवरों में 75 रन लुटा दिए. वहीं महंगे साबित होने के बावजूद कुलदीप यादव को उनके कोटे के पूरे ओवर करवा दिए गए. इतना ही नहीं 3 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर फिंच को पवेलियन लौटाने वाले भुवनेश्वर कुमार से पूरे 4 ओवर भी नहीं कराए गए जो एक बहुत बड़ा सवाल है.