नयी दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का कहना है कि वर्ष 2017 के विश्व कप के बाद से महिला क्रिकेट के प्रति लोगों का रुझान बहुत तेजी से बढ़ा है. उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट के प्रति लोगों की रुचि बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि महिला क्रिकेट का लाइव प्रसारण हो. इस मौके पर मिताली राज ने आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की बस पर पत्थर फेंके जाने की घटना की निंदा की और कहा कि यह बहुत ही गलत है. खेल को खेल की तरह लेना चाहिए, इस तरह की हरकत से देश की प्रतिष्ठा धूमिल होती है और खेल भावना पर खतरा उत्पन्न होता है.
होटल लौट रही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुवाहाटी में हमला, पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया
Throwing rock is not in a good taste because it is a sport: Mithali Raj on attack on Australian team bus in Guwahati pic.twitter.com/mmXZo6QEie
— ANI (@ANI) October 11, 2017
Telecast of women's matches essential to create interest in women's cricket: Mithali Raj
Read @ANI story | https://t.co/FEREZyztMZ pic.twitter.com/MpxtPaXr1E
— ANI Digital (@ani_digital) October 12, 2017