मीडिया के सामने बोले नेहरा, एक नवंबर को अपने होमग्राउंड पर क्रिकेट को कहूंगा अलविदा
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी और उम्रदराज खिलाड़ी आशीष नेहरा ने आज खुद मीडिया के सामने यह घोषणा कर दी कि वे न्यूजीलैंड के साथ एक नवंबर को दिल्ली में खेले जाने वाले टी20 मुकाबले के बाद संन्यास ले लेंगे. आशीष नेहरा ने कहा कि यह सही समय है कि मैं […]
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी और उम्रदराज खिलाड़ी आशीष नेहरा ने आज खुद मीडिया के सामने यह घोषणा कर दी कि वे न्यूजीलैंड के साथ एक नवंबर को दिल्ली में खेले जाने वाले टी20 मुकाबले के बाद संन्यास ले लेंगे.
Ashish Nehra to bid adieu to International Cricket on November 1 in Delhi. pic.twitter.com/Cl9AfOapHK
— BCCI (@BCCI) October 12, 2017
आशीष नेहरा ने कहा कि यह सही समय है कि मैं क्रिकेट को अलविदा कह दूं. उन्होंने कहा कि मैं हर फारमेट के क्रिकेट से संन्यास से रहा हूं और मैं आईपीएल भी नहीं खेलूंगा. उन्होंने कहा कि संन्यास तभी ले लेना चाहिए जब लोग पूछ रहे हों कि संन्यास क्यों? संन्यास क्यों नहीं का इंतजार नहीं किया जाना चाहिए.
It's always good to retire when people are asking Why rather than Why Not? – Ashish Nehra on his retirement pic.twitter.com/Uacvs17Z8S
— BCCI (@BCCI) October 12, 2017
नेहरा ने बताया कि उन्होंने टीम मैनेजमेंट को अपने निर्णय की सूचना दे दी है. यह मेरा खुद का निर्णय है और मुझे लगता है कि नये लोगों को मौका मिलना चाहिए. नेहरा ने कहा कि मैं दिल्ली में संन्यास लेना चाहता हूं क्योंकि यह मेरा होम ग्राउंड है.
Its my own decision and once I retire from International Cricket, I will not play in the IPL as well – Ashish Nehra pic.twitter.com/TLCKp28cNc
— BCCI (@BCCI) October 12, 2017
इससे बेहतर अवसर मेरे लिए कुछ नहीं होगा कि मैंने जहां से रणजी खेलना शुरू किया वहीं से अपने कैरियर को विराम दूं. गौरतलब है कि कल ही बीसीसीआई के हवाले से ऐसी खबर आ गयी थी कि आशीष नेहरा एक नवंबर के बाद संन्यास ले लेंगे.