15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट के आरोप के बाद अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर हुए स्टोक्स, वॉ ने कहा अब इंग्लैंड एशेज नहीं जीत सकता

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्टीव वॉ ने आज यहां कहा कि हरफनमौला बेन स्टोक्स के बिना इंग्लैंड की टीम एशेज नहीं जीत सकती लेकिन अगर यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम में होता तो उसे तुरंत बाहर कर दिया जाता. इंग्लैंड के इस उपकप्तान को पिछले महीने एक नाइटक्लब के बाहर मारपीट के दौरान एक […]

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्टीव वॉ ने आज यहां कहा कि हरफनमौला बेन स्टोक्स के बिना इंग्लैंड की टीम एशेज नहीं जीत सकती लेकिन अगर यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम में होता तो उसे तुरंत बाहर कर दिया जाता. इंग्लैंड के इस उपकप्तान को पिछले महीने एक नाइटक्लब के बाहर मारपीट के दौरान एक व्यक्ति को शरीरिक चोट पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बोर्ड ने उन्हें अगले आदेश तक अंतरराष्ट्रीय मैचों से बाहर कर दिया है.

स्टोक्ट को ऐशेज श्रृंखला के लिए चुनी गयी टीम में रखा गया है लेकिन 28 अक्तूबर को वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं होंगे. हालांकि मामले में उनके शामिल रहने पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. अपनी कप्तानी में 57 में से 41 टेस्ट मैच जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने कहा, स्टोक्स के बिना इंग्लैंड की टीम से उतनी खतरनाक नहीं होगी.

मीडिया के सामने बोले नेहरा, एक नवंबर को अपने होमग्राउंड पर क्रिकेट को कहूंगा अलविदा

अगर वह ऑस्ट्रेलिया नहीं आता है तो मुझे नहीं लगता कि वे ऐशेज नहीं जीत सकते. वॉ ने स्काई स्पोर्टस रेडियो से कहा, मुझे लगता है अगर वह ऑस्ट्रेलिया की टीम में होता तो उसका चयन ही नहीं होता. आज कल आप सार्वजनिक तौर पर ऐसा नहीं कर सकते. यह अच्छा नहीं है और इससे खेल की छवि को नुकसान पहुंचता है. उन्होंने कहा, इंग्लैंड के चयनकर्ता उन्हें टीम में बनाये रखना चाहते है. स्टोक्स उनके सर्वश्रेष्ठ खिलाडी है. मुझे लगता है ऑस्ट्रेलिया एशेज 3-1 से जीतेगा.

कल टी20 का निर्णायक मुकाबला, सीरीज जीतने के लिए भिड़ेगी भारत-आस्ट्रेलिया की टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें