भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 पर बारिश का खतरा
हैदराबाद : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 श्रृंखला में शुक्रवार को खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने इस दौरान हल्की से मध्यम तेज बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा, गुरुवार को यहां गरज के साथ बौछारें और […]
हैदराबाद : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 श्रृंखला में शुक्रवार को खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने इस दौरान हल्की से मध्यम तेज बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है.
मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा, गुरुवार को यहां गरज के साथ बौछारें और बारिश हो सकती है और कल हल्की से मध्यम तेज बारिश. शहर में पिछले एक सप्ताह से लगभग रोजाना बारिश हो रही है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है.
मैच स्थल राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ऐसी तैयारी की गयी है जिससे मैच को निर्बाध रुप से बिना किसी समस्या के कराया जा सके. क्यूरेटर वाईएन चंद्रशेखर ने कहा कि हाल की बारिश से विकेट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हालांकि इससे आउटफील्ड पर असर पड़ा है और प्रभावित हिस्सों को सुखाने के लिये पंखों की मदद ली जा रही है. टी20 श्रृंखला अभी 1-1 की बराबरी पर है.