जन्मदिन विशेष : गौतम गंभीर जब 18 दिन के थे उसी समय से उन्होंने छोड़ दिया माता-पिता का साथ, जानिए उनसे जुड़ी 10 बड़ी बातें
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के सबसे स्टाइलिस्ट बल्लेबाज गौतम गंभीर आज 36 साल के हो गये. गौतम का जन्म 14 अक्तूबर 1981 में नयी दिल्ली में हुआ था. अपने स्टाइलिस्ट बल्लेबाजी के लिए अलग पहचान रखने वाले गौतम गंभीर काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हालांकि उन्होंने अब तक […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
October 14, 2017 3:59 PM
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के सबसे स्टाइलिस्ट बल्लेबाज गौतम गंभीर आज 36 साल के हो गये. गौतम का जन्म 14 अक्तूबर 1981 में नयी दिल्ली में हुआ था. अपने स्टाइलिस्ट बल्लेबाजी के लिए अलग पहचान रखने वाले गौतम गंभीर काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हालांकि उन्होंने अब तक अपनी वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है.
मैदान पर काफी आक्रामक दिखने वाले गौतम गंभीर ने टेस्ट,वनडे और टी-20 में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं. टीम इंडिया से बाहर होने के बाद गौतम गंभीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाये रहते हैं. गौतम सामाजिक गतिविधियों से भी जुड़े रहते हैं. कई बार देशभक्ति के मुद्दे पर वो सोशल मीडिया पर भी भिड़ गये हैं. उन्होंने कई सामाजिक मुद्दों को सोशल मीडिया पर उठाया भी है. उन्होंने भारतीय सेना के सपोर्ट में एक आनोखा कैंपेन शुरू किया था जो काफी चर्चा में रहा.
उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो भी अपलोड किया था. 1 मिनट और 20 सेकेंड के इस वीडिया में गौतम गंभीर ने काली पट्टी बांधकर क्लिपबोर्ड के जरिये लोगों को भारतीय सैनिकों का सम्मान करने की अपील किया था. वीडियो में गौतम गंभीर ने कहा कि लोग सैनिकों का सम्मान तो करते हैं लेकिन उन्हें थैंक्यू नहीं बोलते हैं. क्योंकि सभी के मुंह में झिझक की पट्टी बंधी है.
इसी प्रकार गौतम गंभीर ने राम मंदिर और मस्जिद विवाद पर भी सोशल मीडिया पर सवाल खड़ा किया था. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तसवीर शेयर की थी, जिसमें कैप्शन लिखा था, हम तेरे लिए कुछ नहीं कर सकते ऐ दोस्त, हमें अभी और मंदिर और मस्जिद बनाने हैं.
बहरहाल आइये जानते हैं गौतम गंभीर से जुड़ी कुछ अनोखी बातें, जिसे हर कोई जानना चाहते हैं.
1. गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्तूबर 1981 को दिल्ली में दीपक गंभीर और सीमा गंभीर के घर हुआ था. उनका उपनाम ‘गौती’ है. जब गंभीर 18 दिनों के थे उसी समय उनके नाना-नानी ने उन्हें गोद ले लिया था. उसके बाद से वो अपनेनाना-नानीके साथ ही रहते हैं.
2. गौतम गंभीर जब 10 साल के थे उसी समय से क्रिकेट खेल रहे हैं. गौती ने अक्तूबर 2011 को नताशा जैन के साथ विवाह किया. उनकी दो बेटी हैं.
3. गौतम गंभीर ने 11 अप्रैल 2003 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था. और 3 नवंबर 2004 को टेस्ट में डेब्यू किया था.
4. गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के लिए 6 वनडे मैचों में कप्तानी भी की थी. जिसमें उनकी अगुआई में टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 6 मैचों में जीत दर्ज की थी. गंभीर ने 2010 से 11 में टीम इंडिया की कप्तानी की थी.
5. गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्डकप 2011 फाइनल में शानदार 122 गेंद पर 97 रन बनाये थे. जिसमें उन्होंने 9 चौके जमाये थे. गंभीर ने उस मैच में टीम इंडिया की ओर से सबसे अधिक स्कोर बनाने बल्लेबाज रहे थे. टीम की जीत में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा था. इसके अलावा 2007 टी-20 विश्वकप में 54 गेंद पर 75 रन बनाये थे. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये फाइनल मुकाबले में गौतम गंभीर की उस तूफान पारी को कोई नहीं भूल सकता है.
6. गौतम गंभीर एक मात्र भारतीय क्रिकेटर हैं जिनके नाम 5 लगातार टेस्ट मैच में शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
7. फरवारी 2014 में गौतम गंभीर अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.
8. गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आइपीएल में 2012 और 2014 में खिताब पर कब्जा किया था.
9. गौतम गंभीर को 2008 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. 2009 में आईसीसी रैंकिंग में सबसे टॉप रैंकिंग वाले बल्लेबाज बने थे. और उसी साल उन्हें आईसीसी प्लैयर ऑफ दी इयर के लिए भी चुना गया था.
10. गौतम गंभीर लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. और इंग्लैंड के ही खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेला. गंभीर ने 58 टेस्ट मैच में 9 शतक और 22 अर्धशतक की मदद से 4152 रन बनाये हैं. वहीं 147 वनडे में 11 शतक और 34 अर्धशतक की मदद से 5238 रन बनाये हैं.