11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैदान पर नन्ही जीवा के अनेक रूप, पापा धौनी को पिलाया पानी, तो चाचू कोहली की लगायी क्लास

मुंबई : महेंद्र सिंह धौनी ने अपने फुटबॉल कौशल का अद्भुत नजारा पेश करके रविवार को यहां चैरिटी फुटबॉल मैच में विराट कोहली की अगुवाई वाली ऑल हर्ट्स टीम को अभिषेक बच्चन की ऑल स्टार्स टीम पर 7-3 से जीत दिलायी. धौनी ने डेविड बैकहम की शैली में फ्री किक पर गोल किया. इसका फिल्मस्टार […]

मुंबई : महेंद्र सिंह धौनी ने अपने फुटबॉल कौशल का अद्भुत नजारा पेश करके रविवार को यहां चैरिटी फुटबॉल मैच में विराट कोहली की अगुवाई वाली ऑल हर्ट्स टीम को अभिषेक बच्चन की ऑल स्टार्स टीम पर 7-3 से जीत दिलायी.

धौनी ने डेविड बैकहम की शैली में फ्री किक पर गोल किया. इसका फिल्मस्टार के गोलकीपर मार्क रोबिनसन के पास कोई जवाब नहीं था. धौनी ने एक और गोल दागा और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

https://twitter.com/DhoniFangirl/status/919591245160243200?ref_src=twsrc%5Etfw

मैच के दौरान मैदान पर धौनी की बेटी जीवा भी मौजूद थी. जीवा ने मैच के बाद मैदान पर काफी मस्ती की और पूरे मैदान का उसने चक्कर लगाया. जीवा के साथ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अन्य खिलाड़ी काफी मस्ती किये. इस समय सोशल मीडिया पर जीवा से जुड़ी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. मैदान पर जीवा के कई रूप नजर आये.

धौनी ने रविवार को खेले गये चैरिटी मुकाबले में जहां दो गोल दागे और पूरे मैच में छा गये वहीं उनकी बेटी जीवा भी कहां पीछे रहने वाली थी. उसने भी अपने नन्हे पैरों से फुटबॉल को कि‍क मारा. जीवा का एक और रूप दर्शकों को काफी लुभाया, जिसमें उसने अपने प्‍यासे पापा धौनी को मैदान पर बोतल से पानी पिलाया. जीवा के इस मनमोहक रूप को सभी अपने कैमरे में कैद किया. यह पहला मौका है जब जीवा को लोग मैदान पर मस्ती करते हुए देखा हो.

https://twitter.com/dhonikohli_fc/status/919813299394318336?ref_src=twsrc%5Etfw

इससे पहले विराट कोहली और जीवा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें कोहली जीवा के साथ मस्‍ती कर रहे हैं. कोहली जीवा को बिल्‍ली की आवाज निकाल कर डराते हैं. आवाज सुनकर नन्‍ही जीवा डरी तो नहीं बल्कि उसने चाचू कोहली से पूछा किसने आवाज निकाली. इसपर धौनी और कोहली काफी हंसे भी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें