नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच और भारतीय क्रिकेट में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर अनिल कुंबले आज 47 साल के हो गये. जंबो को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाईयां मिल रही है. उनके समर्थकों के साथ-साथ क्रिकेटरों ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. सचिन,सहवाग, हरभजन सिंह सेहित कई खिलाडियों ने कुंबले को उनके जन्मदिन पर बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस महान गेंदबाज को जन्मदिन का विश नहीं किया है. कोहली आप तौर पर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. कोई भी मौका हो उसपर अपनी प्रतिक्रिया देने से वो नहीं चुकते हैं.
इधर कोहली के बाद अब बीसीसीआई ने भी महान खिलाड़ी अनिल कुंबले का अपमान किया है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और कप्तान अनिल कुंबले को उनके 47वें जन्मदिन पर एक बधाई देते हुए एक ट्वीट किया, लेकिन उसपर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. बीसीसीआई का कुंबले को बर्थडे विश करने का तरीका बिलकुल अलग था, जिसके लिए सोशल मीडिया पर उसको ट्रोल किया गया. दरअसल, बीसीसीआई ने कुंबले को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक ट्वीट करते हुए कहा, ‘टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले को जन्मदिन की बधाई.’
बीसीसीआई द्वारा उन्हें सिर्फ गेंदबाज बताये जाने से कुंबले के प्रशंसक नाराज हो गये और उन्होंने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. जिसके बाद बीसीसीआई ने वह ट्वीट डिलीट कर दिया और दुबारा से अनिल कुंबले को भूतपूर्व कप्तान बताते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. हालांकि इन खबरों से दूर अनिल कुंबले ने बीसीसीआई को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पर आभार व्यक्त किया.
https://twitter.com/Langer_Mayanti/status/920238010838409216?ref_src=twsrc%5Etfw
कुंबले ने तो बीसीसीआइ को बख्स दिया, लेकिन उनके फैन्स कहां मानने वाले थे. फैन्स ने बीसीसीआई को टैग करते हुए लिखा, कुंबले सिर्फ टीम इंडिया के गेंदबाज ही नहीं बल्कि कप्तान और कोच भी रह चुके हैं.
Here's wishing a very happy birthday to former #TeamIndia Captain Mr. Anil Kumble #Legend #HappyBirthdayJumbo pic.twitter.com/uX52m8yYif
— BCCI (@BCCI) October 17, 2017
उधर कोहली के विश नहीं करने पर सोशल मीडिया पर ऐसी संभावनाएं जतायी जा रही है कि कुंबले के साथ उनका विवाद अब भी नहीं थमा है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब अनिल कुंबले टीम इंडिया के कोच थे तब कोहली और जंबों के बीच विवाद काफी गहरा गया था. कुंबले ने कोहली के साथ विवाद की खबर को मानते हुए अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया.
On Dhanteras, wishing one of India's greatest Dhan @anilkumble1074 bhai a very happy birthday.
Jai jai Shiv Shambho,
Happy Birthday Jumbo ! pic.twitter.com/avEDcOgeWJ— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 17, 2017
Wish you a very happy birthday, Kumbels! You have been an inspiration for generations together and will continue to be one. pic.twitter.com/3vqMpqhu6E
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 17, 2017
A perfect role model, an inspiration to many and a very humble man. Happy birthday @anilkumble1074! God bless. pic.twitter.com/2u41DG9Q7R
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 17, 2017