कल से भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज, रोहित ने कहा हम आस्ट्रेलिया वाली लय बरकरार रखेंगे

मुंबई : भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मैच के हालात के अनुरुप बदलने और रणनीतिक फेरबदल करने से पीछे नहीं हटने के लिए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी की प्रशंसा की. चाइनामैन कुलदीप और लेग स्पिनर चहल ने हाल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज शानदार प्रदर्शन किया जिसमें मेजबानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2017 11:24 AM


मुंबई :
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मैच के हालात के अनुरुप बदलने और रणनीतिक फेरबदल करने से पीछे नहीं हटने के लिए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी की प्रशंसा की. चाइनामैन कुलदीप और लेग स्पिनर चहल ने हाल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज शानदार प्रदर्शन किया जिसमें मेजबानों ने 4-1 से जीत दर्ज की और अब टीम 22 अक्तूबर से शुरु हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.

एशिया कप हॉकी : आज भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

कानपुर के 22 वर्षीय कुलदीप ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला में नौ विकेट झटके थे जबकि हरियाणा में जन्में चहल ने इसी सीरीज में सात विकेट अपने नाम किये. रोहित से जब इन दोनों के बढ़ते महत्व के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, निश्चित रूप से जब से उन्होंने टीम में जगह बनायी थी, तब से अब तक उनका महत्व काफी बढ़ा है. मुझे लगता है कि उनके आत्मविश्वास में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है. वे मैदान पर जाते हैं और अपनी रणनीति के अनुसार काम करते हैं, साथ ही वे रणनीतिक बदलाव करने में भी हिचकते नहीं है. उन्होंने कहा कि चहल और कुलदीप दोनों अब परिस्थितियों और मैच के हालात के अनुसार खुद को अनुकूलित करते हैं.

जब सहवाग ने शोएब अख्तर से कहा था- बाप, बाप होता है और बेटा, बेटा होता है

Next Article

Exit mobile version