पाक कप्तान सरफराज का सनसनीखेज खुलासा, श्रीलंका ODI सीरीज के दौरान सटोरिये से मिली थी पेशकश

कराची : पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने एक सनसनीखेज खुलासे में कहा है कि उन्होंने दुबई में श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वनडे श्रृंखला के दौरान एक सटोरिये से मिली पेशकश ठुकराई और मामले की जानकारी भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा ईकाई के अधिकारियों को दी. इस घटना से पाकिस्तान टीम प्रबंधन और भ्रष्टाचार निरोधक तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2017 4:26 PM

कराची : पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने एक सनसनीखेज खुलासे में कहा है कि उन्होंने दुबई में श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वनडे श्रृंखला के दौरान एक सटोरिये से मिली पेशकश ठुकराई और मामले की जानकारी भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा ईकाई के अधिकारियों को दी.

इस घटना से पाकिस्तान टीम प्रबंधन और भ्रष्टाचार निरोधक तथा सुरक्षा अधिकारी सकते में आ गए हैं जो टीम के साथ यूएई में है. उन्हें लगा था कि बल्लेबाज शरजील खान और खालिद लतीफ पर स्पॉट फिक्सिंग मामले में प्रतिबंध लगने के बाद ऐसी घटनाओं पर रोक लग गई होगी.

#MeToo : ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को नींद की गोली देकर किया था यौन शोषण

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, सरफराज के लिये सभी के मन में बहुत इज्जत है जिसने बतौर कप्तान और खिलाड़ी अपने साथियों के सामने उदाहरण पेश किया है कि खेलों में भ्रष्टाचार के प्रयासों पर कैसे रोक लगाई जाये. उन्होंने कहा, आईसीसी के नियमों के तहत खिलाडियों के नाम का खुलासा नहीं किया जा सकता लेकिन सरफराज को पेशकश मिली थी जिसने तुरंत संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी. पाकिस्तानी कप्तान को पेशकश देने वाला व्यक्ति दुबई में रहता है और समझा जाता है कि खिलाडियों का परिचित है.

Next Article

Exit mobile version