14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो चालक के बेटे को मिली टीम इंडिया में जगह, IPL में लगी थी 2.60 करोड़ की बोली

नयी‍ दिल्ली : न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा आज हो गयी. एक ओर जहां टेस्ट टीम में रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की वापसी हुई है. तो दूसरी ओर टी-20 में एक ऑटो चालक के बेटे को टीम में शामिल किया […]

नयी‍ दिल्ली : न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा आज हो गयी. एक ओर जहां टेस्ट टीम में रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की वापसी हुई है. तो दूसरी ओर टी-20 में एक ऑटो चालक के बेटे को टीम में शामिल किया गया है.

जी हां, हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक नवंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया है. सिराज की किस्मत तब बदली जब उन्‍हें इस साल आईपीएल के लिए उनपर 2.60 करोड़ रुपये की बोली लगी थी. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सिराज को अपनी टीम के अनुबंध किया था.

सहवाग ने रॉस टेलर को ‘दर्जी’ बोलकर उड़ाया मजाक, तो टेलर ने दिया ऐसा जवाब

आईपीएल में चुने जाने के बाद उनके और उनके परिवार का भाग्‍य ने पलटी मारी और अब करोड़ों में खेल रहे हैं. एक साक्षात्‍कार के दौरान सिराज ने कहा था, ‘मेरे पिता ने बहुत मेहनत की है. वे ऑटो चलाते थे पर कभी आर्थिक स्थिति का मुझे अंदाजा नहीं होने दिया. अब मैं हैदराबाद में उनके लिये एक घर खरीदना चाहता हूं.’

आखिर अश्विन और जडेजा की हो गयी वापसी, लेकिन कोहली को आराम कब ?

श्रीलंका के साथ टेस्ट और न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हुई, रहाणे बने उपकप्तान

टी20 टीम :

विराट कोहली ( कप्तान ), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज, आशीष नेहरा : केवल एक मैच के लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें