बल्ले से मचाया धमाल, टीम में लेने को कर दिया मजबूर

मुंबई : श्रीलंका के खिलाफ पहले दो टेस्‍ट और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए सोमवार को टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है. टीम में लंबे समय से बाहर चल रहे टॉप ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की शानदार वापसी हुई है. दोनों को श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट टीम में लिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2017 8:52 PM

मुंबई : श्रीलंका के खिलाफ पहले दो टेस्‍ट और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए सोमवार को टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है. टीम में लंबे समय से बाहर चल रहे टॉप ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की शानदार वापसी हुई है.

दोनों को श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट टीम में लिया गया है. जडेजा और अश्विन को तीन-तीन दौरे पर टीम से बाहर रखा गया. टीम से बाहर किये जाने के बाद दोनों खिलाडियों के क्रिकेट कैरियर को लेकर भी सवाल उठाया जाने लगा था. लेकिन जडेजा और अश्विन को पूरा भरोसा था कि उनकी टीम में वापसी जरूर होगी.

रविंद्र जडेजा का चयनकर्ताओं को करारा जवाब, रणजी में ठोक डाला दोहरा शतक

जडेजा ने तो रणजी ट्रॉफी में अपने बल्‍ले से ऐसा आतंक मचाया कि उन्‍हें चयनकर्ताओं को टीम में शामिल करने के लिए मजबूर होना पड़ा. सौराष्ट्र की ओर से खेल रहे रविंद्र जडेजा ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जमाया. 313 गेंद पर जडेजा ने 23 चौके और 2 छक्के की मदद से 201 रन की पारी खेली थी.
* एक नजर क्रिकेट कैरियर पर
जडेजा ने अब तक टीम इंडिया की ओर से 32 टेस्‍ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्‍होंने 8 अर्धशतक की मदद से 1,136 रन और 155 विकेट लिये हैं. उसी तरह 136 वनडे में 10 अर्धशतक की मदद से 1,914 रन और 155 विकेट लिये हैं. जडेजा ने आखिरी बार 3 अगस्‍त 2017 को टेस्‍ट और 6 जुलाई 2017 को आखिरी वनडे मैच खेला था.

Next Article

Exit mobile version