OMG : फिर शर्मसार हुआ क्रिकेट, पूर्व अंपायर ने चुराये शराब दुकान से नकद 7041 डालर, रंगे हाथों पकड़े गये

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट अंपायर डेरेल हेयर ने स्वीकार किया है कि उन्होंने शराब की उस दुकान से नकद चुराया जहां वह काम करते थे. श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के गेंदबाजी एक्शन को 1995 में अवैध करार देकर विवाद को जन्म देने वाले 65 बरस के हेयर ने इस साल 25 फरवरी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 6:51 PM

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट अंपायर डेरेल हेयर ने स्वीकार किया है कि उन्होंने शराब की उस दुकान से नकद चुराया जहां वह काम करते थे. श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के गेंदबाजी एक्शन को 1995 में अवैध करार देकर विवाद को जन्म देने वाले 65 बरस के हेयर ने इस साल 25 फरवरी से 28 अप्रैल के बीच 7041 डालर चुराये.

सिडनी मार्निंग हेराल्ड ने कहा कि हेयर को जुए की लत थी और सीसीटीवी फुटेज में उन्हें रंगे हाथों पकड़ने के बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है. 1992 से 2008 के बीच 78 टेस्ट में अंपायरिंग करने वाले हेयर को दो आरोपों का दोषी पाया गया है. उनके वकील एंड्रयू रोल्फे ने कहा, हेयर लंबे समय तक सुर्खियों में रहे हैं और उनके लिये यह घटना छवि खराब करने वाली है.

फिर से धमाल मचाएगी सचिन-कांबली की जोड़ी, 8 साल बाद आये करीब

जानें क्या है विराट-अनुष्का का डॉक्टर कनेक्शन, दिसंबर में मिल सकती है बड़ी खबर

‘भज्जी’ के बाद अब गावस्कर ने दिया पूर्व IPS को जवाब, बोले, ‘क्रिकेट में सभी बराबर, जाति-पंथ-धर्म मायने नहीं’

Next Article

Exit mobile version