Loading election data...

वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे को 117 रन से हराया, श्रृंखला में 1-0 से बढ़त

बुलावायो : लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू की शानदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज ने यहां जिम्बाब्वे को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 117 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी. वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 373 रन बनाकर जिम्बाब्वे के सामने 434 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा. जिम्बाब्वे ने अच्छा प्रयास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 10:08 PM

बुलावायो : लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू की शानदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज ने यहां जिम्बाब्वे को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 117 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी. वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 373 रन बनाकर जिम्बाब्वे के सामने 434 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा.

जिम्बाब्वे ने अच्छा प्रयास किया लेकिन आखिर में उसकी टीम मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले 316 रन पर आउट हो गयी. पहली पारी में 79 रन देकर पांच विकेट लेने वाले बिशू ने दूसरी पारी में 105 रन देकर चार विकेट लिये और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

हैमिल्टन मास्कादजा (57) और सोलोमन माइर (47) ने पहले विकेट के लिये 99 रन जोड़कर जिम्बाब्वे को अच्छी शुरुआत दिलायी. बाद में ब्रैंडन टेलर ने एक तरफ मोर्चा संभाले रखा और 73 रन की पारी खेली. उनके अलावा सिकंदर रजा ने 30 जबकि क्रिस मोफ ने 33 रन का योगदान दिया. वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 219 रन बनाकर जिम्बाब्वे को 159 रन पर ढेर कर दिया था. इन दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच इसी स्थल पर 29 अक्तूबर से खेला जाएगा.

Next Article

Exit mobile version