फीफा अंडर-17 विश्व कप फाइनल में मौजूद होंगे गांगुली, तेंदुलकर

कोलकाता : महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली सहित भारत के कई खिलाडियों के यहां 28 अक्तूबर को होने वाले फीफा अंडर 17 विश्व कप फाइनल के लिए पहुंचने की उम्मीद है. सचिन तेंदुलकर के साथ विश्व कप के ब्रांड दूत में शामिल गांगुली ने यहां कहा, मैं फाइनल के लिए मौजूद रहूंगा. फीफा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 10:52 PM

कोलकाता : महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली सहित भारत के कई खिलाडियों के यहां 28 अक्तूबर को होने वाले फीफा अंडर 17 विश्व कप फाइनल के लिए पहुंचने की उम्मीद है. सचिन तेंदुलकर के साथ विश्व कप के ब्रांड दूत में शामिल गांगुली ने यहां कहा, मैं फाइनल के लिए मौजूद रहूंगा.

फीफा की स्थानीय आयोजन समिति ने कहा कि तेंदुलकर के भी मैच के लिए पहुंचने की उम्मीद है क्योंकि वह भी प्रतियोगिता में आनलाइन साझेदार के साथ दूत हैं. स्थानीय आयोजन समिति पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि फीफा अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो, एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फाइनल के दिन उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version