25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया भारतीय क्रिकेटर, नाम का खुलासा नहीं

नयी दिल्ली : विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की 2016 की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि बीसीसीआई के 153 मान्यता प्राप्त क्रिकेटरों में से एक भारतीय क्रिकेटर का परीक्षण प्रतिबंधित दवा के सेवन के लिये पॉजिटिव पाया गया है. इस क्रिकेटर के नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है. वह भारत अंडर-19 […]

नयी दिल्ली : विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की 2016 की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि बीसीसीआई के 153 मान्यता प्राप्त क्रिकेटरों में से एक भारतीय क्रिकेटर का परीक्षण प्रतिबंधित दवा के सेवन के लिये पॉजिटिव पाया गया है.

इस क्रिकेटर के नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है. वह भारत अंडर-19 के पूर्व खिलाड़ी प्रदीप सांगवान के बाद के बाद डोपिंग परीक्षण में पॉजिटिव पाया जाने वाला दूसरा भारतीय क्रिकेटर होगा. सांगवान 2013 में तब कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेल रहे थे जब उस साल के इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान उनका परीक्षण पॉजिटिव पाया गया था.

वर्ष 2016 के डोपिंग रोधी परीक्षण आंकड़ों के अनुसार बीसीसीआई के तहत पंजीकृत 138 क्रिकेटरों का प्रतियोगिता के समय परीक्षण किया गया जिनमें से एक क्रिकेटर का परीक्षण पाजीटिव पाया गया. यह नतीजा निकाला जा सकता है कि इस क्रिकेटर का परीक्षण बीसीसीआई की घरेलू प्रतियोगिताओं जैसे रणजी ट्राफी, दलीप ट्राफी, आईपीएल या ईरानी ट्राफी के दौरान पाजीटिव पाया गया क्योंकि यह प्रतियोगिता के दौरान हुआ था.
यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी हो सकता है और नहीं भी लेकिन इतना तय है कि यह आईसीसी प्रतियोगिता के दौरान नहीं हुआ क्योंकि अमूमन विश्व क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था अनिवार्य तौर पर मीडिया विज्ञप्ति भेजती है.
उसी दौरान 15 प्रतियोगिता से इतर परीक्षण भी किये गये और उनका परीक्षण नेगेटिव रहा. बीसीसीआई से जब इस क्रिकेटर की पहचान बताने के बारे में कहा गया तो बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, हमें अभी तक वाडा से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है इसलिए हम क्रिकेटर का नाम बताने की स्थिति में नहीं हैं.
रिपोर्ट में कहा गया कि पेशाब का एक नमूना विपरीत विश्लेषणात्मक नतीजा वाला रहा जिसका मतलब है कि इस खिलाड़ी का परीक्षण पाजीटिव रहा. बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त किसी भी क्रिकेटर के रक्त के नमूने का परीक्षण नहीं किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें