भारत के धुरंधर बैट्समैन रहे वीरेंद्र सहवाग अपने बेबाक ट्वीट्स के कारण भी जाने जाते हैं. आज उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर सवाल उठाये गये हैं. सहवाग ने लिखा है-ट्रिपल सेंचुरी ओके, लेकिन बाइक पर ट्रिपलिंग सही नहीं है. बेटी बचाओ, हेलमेट पहनो और पहनाओ.
Triple century ok, but tripling not ok please.
Beti Bachaao , Helmet Pehno aur Pehnaao. pic.twitter.com/v53FMoJPPe— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 28, 2017