बंगाल क्रिकेट में बगावती सुर, खतरे में सौरव गांगुली की कुर्सी !
नयी दिल्ली : बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) में बगावती सूर उठने लगे हैं. जिसकी आंच टीम इंडिया के सबसे सल कप्तानों में शामिल और मौजूदा कैब अध्यक्ष सौरव गांगुली पर भी आ सकती है. दरअसल कैब के संयुक्त सचिव सुबीर गांगुली ने ‘कैब’ अध्यक्ष सौरव गांगुली को पत्र भेजकर कहा कि अगर उन्हें कूलिंग ऑफ […]
नयी दिल्ली : बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) में बगावती सूर उठने लगे हैं. जिसकी आंच टीम इंडिया के सबसे सल कप्तानों में शामिल और मौजूदा कैब अध्यक्ष सौरव गांगुली पर भी आ सकती है. दरअसल कैब के संयुक्त सचिव सुबीर गांगुली ने ‘कैब’ अध्यक्ष सौरव गांगुली को पत्र भेजकर कहा कि अगर उन्हें कूलिंग ऑफ पर जाने के लिये बाध्य किया जाता है तो लोढ़ा समिति के अनुसार यही नियम इस महान क्रिकेटर भी लागू होता है.
सुबीर आईपीएल संचालन परिषद के पूर्व सदस्य और कैब के अनुभवी रह चुके हैं. वह राज्य संघ में पूर्व कोषाध्यक्ष बिस्वरुप डे के साथ सौरव गांगुली के विरोधी ग्रुप का हिस्सा हैं.
उन्होंने तीन पेज के इस पत्र में लिखा, अगर आप मुझे संयुक्त सचिव के पद पर जारी रखने के लिये मुझे अमान्य करार कते हो तो लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुसार आप भी जारी नहीं रह सकते और इसके अनुसार कूलिंग ऑफ का तीन साल का समय आपके खिलाफ भी लागू होगा. आपको भी तुरंत प्रभाव से अपना पद छोड़ना होगा.