कोहली के फैन्स ने कराया हार्दिक पांडया को आउट !

कानपुर : ग्रीन पार्क में सुरक्षा चक्र में उस समय बडी सेंध लग गयी जब भारतीय कप्तान विराट कोहली के शतक पूरा करते ही एक प्रशंसक मैदान में तिरंगा लेकर उनके नाम की जर्सी पहने मैदान में जा पहुंचा. लेकिन जब तक वह कोहली के पास पहुंचता तब तक सुरक्षाकर्मियों ने दौड़ कर उसे पकड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2017 8:32 PM

कानपुर : ग्रीन पार्क में सुरक्षा चक्र में उस समय बडी सेंध लग गयी जब भारतीय कप्तान विराट कोहली के शतक पूरा करते ही एक प्रशंसक मैदान में तिरंगा लेकर उनके नाम की जर्सी पहने मैदान में जा पहुंचा. लेकिन जब तक वह कोहली के पास पहुंचता तब तक सुरक्षाकर्मियों ने दौड़ कर उसे पकड़ लिया. इस कारण कुछ मिनट के लिये मैच रुका भी रहा है.

शायद एकाग्रता भंग होने के कारण अगली गेंद पर ही भारत के विस्फोटक बल्लेबाज हार्दिक पांडया अपना विकेट गंवा बैठे. शाम चार बज कर 28 मिनट पर ग्रीन पार्क पर जैसे ही कोहली ने अपना शतक पूरा किया और वह अपना बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन कर रहे थे, तभी मीडिया गैलरी की तरफ से जहां मैदान पर मीडिया कैमरामैन बैठे थे, एक प्रशंसक कोहली के नाम की नीली जर्सी पहने भारत का झंड़ा लेकर दौड़ता हुआ मैदान की तरफ भागा.

‘विराट रफ्तार’ से कोहली ने पूरे किये 9000 रन, एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान भी बने

लेकिन वह प्रशंसक कोहली तक पहुंच पाता, इससे पहले ही बाउंड्री वाल पर तैनात सुरक्षाकर्मी दौड़ पड़े और उसे पकड़ लिया. कुछ और सुरक्षाकर्मियों ने उसे मैदान से बाहर ले गये. इस घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों में खलबली मच गयी और बाउंड्री लाइन पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी. बाद में उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के निदेशक एस के अग्रवाल ने कहा कि वह इस घटना की जानकारी हासिल कर रहे हैं और इस मामले की जांच करायेंगे.

Next Article

Exit mobile version