13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब सानिया मिर्जा ने शोएब से की यह डिमांड तो, पाक खिलाड़ी ने कहा…

नयी दिल्ली : शोएब मलिक के शानदार बल्‍लेबाजी और मोहम्मद आमिर की कातिलाना गेंदबाजी से पाकिस्तान ने रविवार को तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 36 रन से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. जहां आमिर ने चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट लिये, […]

नयी दिल्ली : शोएब मलिक के शानदार बल्‍लेबाजी और मोहम्मद आमिर की कातिलाना गेंदबाजी से पाकिस्तान ने रविवार को तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 36 रन से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. जहां आमिर ने चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट लिये, वहीं शोएब मलिक ने 51 रन की पारी खेली.

शानदार खेल के लिए शोएब मलिक को प्‍लेयर ऑफ दी मैच और मैन ऑफ दी सीरीज से सम्‍मानित किया गया. इसके लिए शोएब को गिफ्ट के तौर पर गाड़ी दी गयी. गाड़ी मिलने के साथ पाकिस्तानी खिलाडियों ने मैदान पर चक्कर लगाये और फैन्स का अभिवादन स्वीकार किया.

श्रीलंका के खिलाफ आठ वर्षों बाद प‍ाकिस्तान अपनी सरजमीं पर कोई सीरीज खेल रहा था और वैसे में बड़ी जीत मिलना सबके लिए जश्‍न का माहौल था. इधर पति शोएब मलिक के शानदार खेल से उनकी भारतीय पत्नी और स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने उन्‍हें ट्वीट कर बधाई दी. हालांकि कई मौकों पर सानिया पाकिस्तान पहुंच जाती हैं और अपने पति शोएब का हौसला बढ़ाती हैं, लेकिन रविवार को जब उनके पति मैदान पर अपने बल्‍ले से कमाल दिखा रहे थे तो सानिया भारत में बैठी मैच का आनंद ले रही थीं.

इस दौरान सानिया ने शोएब मलिक से एक मांग रख दी. दरअसल सानिया ने शोएब की बाइक वाली तसवीर पर री-ट्वीट करते हुए पूछ़ी, चलें फिर इस पे ?, इसपर शोएब ने ट्वीट कर लिखा, ‘हां…हां.. जल्दी से रेडी हो जाओ जान, मैं रास्‍ते में हूं.’ जिसके बाद सानिया ने चुटकी लेते हुए शोएब को ट्वीट कर फोटो पोस्ट की. जिसमें शोएब मलिक शादाब खान के साथ बाइक पर चक्कर लगा रहे थे और दूसरे ट्वीट में कहा- ‘ओके कोई बात नहीं. मुझे लगता है कि सीट पहले ही ले ली गई है.’

जिसके बाद शोएब ने ट्वीट कर लिखा- ‘नहीं नहीं, उसे ग्राउंड में ही छोड़ आया. कोई चक्‍कर नहीं है ऐसा.’ जिसे देख शादाब खान ने ट्वीट कर लिखा- उप्स सॉरी भाभी! सानिया,शोएब और शादाब की ट्वीट पर ये सारी बातें वायरल हो गयी. लोगों ने शोएब-सानिया के रोमांटिक टॉक को खुब पसंद किया और मजे लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें