#Happyanniversary ”गब्बर” : धवन ने 5वीं सालगिरह पर पत्नी को लिखा इमोशनल मैसेज

नयी दिल्ली : भारत के लिए रविवार का दिन बेहद खास रहा. एक ओर भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया, तो दूसरी ओर कानुपर वनडे में न्यूजीलैंड को 6 रन से हराकर टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम किया. टीम इंडिया के खिलाडियों ने पूरा दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 7:10 PM

नयी दिल्ली : भारत के लिए रविवार का दिन बेहद खास रहा. एक ओर भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया, तो दूसरी ओर कानुपर वनडे में न्यूजीलैंड को 6 रन से हराकर टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम किया. टीम इंडिया के खिलाडियों ने पूरा दिन जश्न में काटा. खिलाडियों ने जश्न की कई तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया.

इधर रविवार से लेकर आज तक टीम इंडिया के ओपनर और टीम में ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर शिखर धवन के लिए जश्‍न का दिन रहा. सोमवार का दिन उनके जीवन के लिए खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि शिखर धवन आज के ही दिन आयशा मुखर्जी के साथ विवाह बंधन में बंधे थे.

सोमवार को टीम इंडिया के इस सलामी बल्लेबाज की शादी की 5वीं सालगिरह थी. इस मौके पर शिखर धवन ने अपनी पत्नी के लिए लिए ट्विटर पर बेहद इमोशनल मैसेज लिखा. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपनी और पत्नी आयशा की एक तसवीर पोस्‍ट की और लिखा, साथ रहे हमारा जनम-जनम तक, करता हूं ये दुआ. तेरे दर पे झुके सर मेरा, है मेरी यही रजा. ‘आई लव यू’, 5 वीं सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई. धवन के सालगिरह पर उनके फैन्‍स भी शुभकामनाएं दे रहे हैं.

धवन के इस रोमांटिक मैसेज का इंस्टाग्राम पर उनकी पत्नी आयशा ने जवाब देते हुए एक तसवीर पोस्‍ट की और लिखा, हम दोनों सच्चे दोस्त हैं और हम एक दूसरे को मिले, इसके लिए ईश्वर का धन्यवाद. गौरतलब हो कि शिखर धवन ने अपने से दस साल बड़ी तलाकशुदा आयशा मुखर्जी से शादी की है. आयशा मेलबर्न की रहने वाली ब्रिटिश भारतीय हैं.

Next Article

Exit mobile version