#Happyanniversary ”गब्बर” : धवन ने 5वीं सालगिरह पर पत्नी को लिखा इमोशनल मैसेज
नयी दिल्ली : भारत के लिए रविवार का दिन बेहद खास रहा. एक ओर भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया, तो दूसरी ओर कानुपर वनडे में न्यूजीलैंड को 6 रन से हराकर टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम किया. टीम इंडिया के खिलाडियों ने पूरा दिन […]
नयी दिल्ली : भारत के लिए रविवार का दिन बेहद खास रहा. एक ओर भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया, तो दूसरी ओर कानुपर वनडे में न्यूजीलैंड को 6 रन से हराकर टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम किया. टीम इंडिया के खिलाडियों ने पूरा दिन जश्न में काटा. खिलाडियों ने जश्न की कई तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया.
इधर रविवार से लेकर आज तक टीम इंडिया के ओपनर और टीम में ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर शिखर धवन के लिए जश्न का दिन रहा. सोमवार का दिन उनके जीवन के लिए खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि शिखर धवन आज के ही दिन आयशा मुखर्जी के साथ विवाह बंधन में बंधे थे.
Saath rahe humara janmo janmo tak karta hoon yeh dua,tere dar pe jhuke sir mera hai meri yeh raza.luv u.Wish you a very 5th aniversary.😙😙🤗😍 pic.twitter.com/zsVVANMpYo
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) October 30, 2017