”कनपुरिया बकैती” पर वीरेंद्र सहवाग ने किया ट्वीट, तो यूपी पुलिस ने दिया ऐसा जवाब

नयी दिल्ली : कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दर्शकों ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए तीसरे वनडे मैच का जमकर लुत्फ उठाया. बल्लेबाजों ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में जमकर आतिशबाजी की और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कराया. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को आखिरी वनडे में 6 रन से हराया और सीरीज पर भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 7:51 PM

नयी दिल्ली : कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दर्शकों ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए तीसरे वनडे मैच का जमकर लुत्फ उठाया. बल्लेबाजों ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में जमकर आतिशबाजी की और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कराया. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को आखिरी वनडे में 6 रन से हराया और सीरीज पर भी कब्जा कर लिया.

रविवार को मैदान के बाहर भी एक मैच खेला गया, वीरेंद्र सहवाग और यूपी पुलिस के बीच. वो भी सोशल मीडिया पर. हालांकि इस मैच में यूपी पुलिस सहवाग पर भारी पड़ गयी.

दरअसल वीरेंद्र सहवाग भारत और न्‍यूजीलैंड आखिरी वनडे मैच में कमेंट्री के लिए कानपूर में मौजूद थे. मैच से एक दिन पहले उन्‍होंने कनपुरिया बकैती को लेकर एक ट्वीट किया. जिसपर यूपी पुलिस ने उन्‍होंने जरूरी सुझाव दे डाला.
दरअसल सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा कि बकैती के बारे में सुना बहुत है लेकिन जितना सुना है उतना देखने को नहीं मिल रहा है इसलिए कनपुरिया बकैती को कनपुरिया स्टाइल में मेरे ट्विटर पर जरूर शेयर करें. वीरु के फैन्‍स ने री-ट्वीट पर करना शुरू कर दिया, लेकिन इसी बीच यूपी पुलिस के एक अधिकारी ने ऐसा ट्वीट किया कि अब वो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीरु ने ट्वीट पर यूपी पुलिस के एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने जवाब में लिखा, बकैती को लेकर अगर कोई समस्या आये तो बेधड़क डायल 100 पर कॉल करें या यूपी पुलिस को ट्वीट करिये. गौरतलब हो इस समय सोशल मीडिया पर कनपुरिया बकैती से जुड़े वीडियो काफी पॉपुलर हो रही हैं.

Next Article

Exit mobile version