नयी दिल्ली : टीम इंडिया में वेरी-वेरी स्पेशल के नाम से मशहूर क्लाइयों के जादूगर वीवीएस लक्ष्मण आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. लक्ष्मण को उनके जन्मदिन पर बधाइयों का तांता लग गया है. लेकिन सचिन तेंदुलकर ने इस बार लक्ष्मण को बधाई देने के साथ-साथ उनके बारे में एक बड़ा खुलासा किया है.
सचिन ने कलाइयों के जादूगर लक्ष्मण के बारे में ऐसी बात बतायी है जिसे बहुत कम ही लोग जानते हैं. दरअसल ड्रेसिंग रूम में क्या कुछ होता है यह सब बहुत कम ही क्रिकेटर दूसरे से साझा करते हैं. लेकिन क्रिकेट के ‘भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने लक्ष्मण के बारे में बड़ा दिलचस्प बात बतायी. सचिन ने लक्ष्मण को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया और बताया कि लक्ष्मण हमेशा बल्लेबाजी में उतरने से पहले जरूर नहाते थे और एक सेब खाते थे.
Happy b'day, Lax! Shall I spill out the secret behind ur ability to score runs? Taking a shower & eating an apple before going to bat. Oops😜 pic.twitter.com/DNYFNQUnAi
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 1, 2017