पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रचा इतिहास – जमाया रिकॉर्ड 12वां दोहरा शतक, विजय मर्चेंट को पछाड़ा

राजकोट : चेतेश्वर पुजारा गुरुवार को प्रथम श्रेणी मैचों में सर्वाधिक दोहरा शतक बनानेवाले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं और उनके इस रिकॉर्ड प्रदर्शन से सौराष्ट्र ने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी क्रिकेट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. पुजारा ने 204 रन बनाये, जो उनका प्रथम श्रेणी मैचों में 12वां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 8:30 PM

राजकोट : चेतेश्वर पुजारा गुरुवार को प्रथम श्रेणी मैचों में सर्वाधिक दोहरा शतक बनानेवाले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं और उनके इस रिकॉर्ड प्रदर्शन से सौराष्ट्र ने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी क्रिकेट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. पुजारा ने 204 रन बनाये, जो उनका प्रथम श्रेणी मैचों में 12वां दोहरा शतक है. इस तरह से उन्होंने विजय मर्चेंट (11 दोहरे शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा.

के एस रणजीत सिंह जी ने 14 दोहरे शतक लगाये हैं, लेकिन वह इंग्लैंड की तरफ से खेला करते थे. सौराष्ट्र के कप्तान पुजारा ने अपनी पारी में 355 गेंदों का सामना किया और 28 चौके लगाये. उनके अलावा चिराग जानी ने 108 रन की पारी खेली. इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी की, जिससे सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 553 रन बना कर समाप्त घोषित की. झारखंड की ओर से आशीष कुमार और वरुण एरॉन ने तीन-तीन, जबकि शाहबाज नदीम ने दो और कौशल सिंह ने एक विकेट लिया.

इसके जवाब में झारखंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 52 रन बनाये हैं. झारखंड अभी सौराष्ट्र से 501 रन पीछे है. सौराष्ट्र की तरफ से दोनों विकेट जयदेव उनादकट ने लिये. नाजिम सिद्दिकी पांच और शशीम राठौर 12 रन बना कर आउट हुए. स्टंप के समय सुमित कुमार 23 और कप्तान सौरभ तिवारी तीन रन बना कर क्रीज पर जमे थे.

Next Article

Exit mobile version