राजस्थान रायल्स में जिम्मेदाराना भूमिका का लुत्फ उठा रहे हैं भाटिया

अबुधाबी : राजस्थान रायल्स को आईपीएल सात के शुरुआती मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले आल राउंडर रजत भाटिया ने कहा कि वह अपनी नई फ्रेंचाइजी के साथ ‘ज्यादा जिम्मेदाराना’ भूमिका निभाने की संभावना का लुत्फ उठा रहे हैं.भाटिया ने जीत के बाद आईपीएल की अधिकारिक वेबसाइट से कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2014 12:54 PM

अबुधाबी : राजस्थान रायल्स को आईपीएल सात के शुरुआती मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले आल राउंडर रजत भाटिया ने कहा कि वह अपनी नई फ्रेंचाइजी के साथ ‘ज्यादा जिम्मेदाराना’ भूमिका निभाने की संभावना का लुत्फ उठा रहे हैं.भाटिया ने जीत के बाद आईपीएल की अधिकारिक वेबसाइट से कहा, ‘‘मुझे यहां ज्यादा जिम्मेदारी निभानी पडेगी.

मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि अपनी गेंदबाजी के अलावा जब भी मुङो बल्लेबाजी का मौका मिले तो मैं इसका फायदा उठाउं और इसी के मुताबिक अच्छा योगदान दूं. मैं ऐसा ही करने की कोशिश की और मुझे महत्वपूर्ण समय में बांउड्री मिल गयी. अगर आप इस तरह की छोटी चीजें करते रहोगे तो मैच आपके पक्ष में हो जायेगा.’’ भाटिया ने अपनी आफ कटर और धीमी गेंदों से सनराइजर्स हैदराबाद के दो सबसे खतरनाक बल्लेबाजों शिखर धवन (38) और डेविड वार्नर (32) को आउट किया और विपक्षी टीम को महज 133 रन पर रोकने में राजस्थान रायल्स की मदद की.

Next Article

Exit mobile version