IND vs NZ T20 Series : कल सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर होगी टीम इंडिया, कीवी करना चाहेंगे वापसी
राजकोट : कल भारत और न्यूजीलैंड की टीम टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेलेगी और भारत की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी. सीरीज का पहला मैच भारत पहले ही जीत चुका है. दूसरे मैच को भी जीतकर भारत 2-0 से सीरीज अपने नाम करना चाहता है. साथ ही भारत […]
राजकोट : कल भारत और न्यूजीलैंड की टीम टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेलेगी और भारत की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी. सीरीज का पहला मैच भारत पहले ही जीत चुका है. दूसरे मैच को भी जीतकर भारत 2-0 से सीरीज अपने नाम करना चाहता है. साथ ही भारत का इरादा पांच साल में तीसरी टी20 श्रृंखला जीतने का भी होगा, जबकि कीवी टीम मजबूत वापसी करने के इरादे से खेलेगी.
भारत ने दिल्ली में पहला टी20 मैच 53 रन से जीता था. शीर्षक्रम के बल्लेबाजों ने पहले मैच में जबर्दस्त प्रदर्शन करके जीत के सूत्रधार की भूमिका निभाई. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने खास तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया. वहीं डैथ ओवरों में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने उम्दा प्रदर्शन किया. स्पिनरों ने भी बीच के ओवरों में प्रभावी स्पैल फेंका.
पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रचा इतिहास – जमाया रिकॉर्ड 12वां दोहरा शतक, विजय मर्चेंट को पछाड़ा
भारतीय टीम के हरफनमौला प्रदर्शन को देखते हुए केन विलियमसन की अगुवाई वाली कीवी टीम के लिये यह श्रृंखला जीतना आसान नहीं होगा. आखिरी मैच सात नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जायेगा. न्यूजीलैंड को अगर इस मैच के जरिये वापसी करनी है तो उसे धवन, रोहित और विराट कोहली के बल्लों पर अंकुश लगाना होगा. धवन और रोहित ने 16वें ओवर तक चली 158 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने 200 से अधिक का स्कोर बनाया.