17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

INDvsNZ : न्यूजीलैंड ने भारत को 40 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

राजकोट : भारतीय गेंदबाजी की बखिया उधेड़ने वाले सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो के शानदार शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज 40 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में वापसी की. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 196 रन बनाये जिसके जवाब में भारतीय […]

राजकोट : भारतीय गेंदबाजी की बखिया उधेड़ने वाले सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो के शानदार शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज 40 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में वापसी की.

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 196 रन बनाये जिसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 156 रन ही बना सकी. पहला मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली. तीसरा और आखिरी मैच सात नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जायेगा.

न्यूजीलैंड की जीत के सूत्रधार मुनरो रहे जबकि बाद में ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई में गेंदबाजों ने भी उनका पूरा साथ दिया. बायें हाथ के बल्लेबाज मुनरो ने अपनी 58 गेंद की पारी में सात छक्के और सात चौके जड़ते हुए 109 रन बनाये जो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनका दूसरा शतक है. दक्षिण अफ्रीका में जन्में मुनरो ने पहले विकेट के लिये मार्टिन गुप्टिल के साथ 105 रन जोड़े.

गुप्टिल ने 41 गेंद में 45 रन बनाये जिसमें तीन छक्के और तीन चौके शामिल थे. भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कोई भी मुनरो पर अंकुश नहीं लगा सका. सबसे बुरा हाल तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले मोहम्मद सिराज का हुआ. उसने चार ओवर में 53 रन दे दिये और सिर्फ एक विकेट कीवी कप्तान केन विलियमसन के रुप में मिला. स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 36 रन देकर एक विकेट लिये. अक्षर पटेल भी रनगति पर अंकुश लगाने में नाकाम रहे.

गुप्टिल और मुनरो ने सिराज को पहले ही ओवर में एक एक चौका लगाया. दूसरे छोर पर पांचवें ओवर में भुवनेश्वर की जगह चहल को गेंद सौंपी गई जिसे गुप्टिल ने लांग आन के उपर दो छक्के लगाये. कीवी टीम ने पांच ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये 41 रन बना लिये थे. न्यूजीलैंड टीम को तीन मैचों की वनडे श्रृंखला और पहले टी20 में परेशान करने वाले चहल ने पहले ओवर में 17 रन लुटाये.

सिराज को दूसरे ओवर में मुनरो ने लांग आन और मिडविकेटपर छक्का लगाया. सिराज ने पारी के आठवें ओवर में 16 रन दिये. इसके बाद गुप्टिल ने चहल को मिडविकेटपर छक्का लगाया जबकि भुवनेश्वर की गेंद पर मुनरो सीमा रेखा के पास कैच आउट होने से बाल बाल बचे.

मुनरो ने अक्षर पटेल को लगातार दो छक्के लगाकर 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. न्यूजीलैंड पारी के 100 रन 11वें ओवर में पूरे हो गए. चहल ने पहले विकेट की साझेदारी तोडकर गुप्टिल को लांग आफ पर कैच आउट कराया. सिराज ने विलियमसन ( 12 ) को आउट करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला विकेट लिया. उनका कैच डीप मिडविकेट में रोहित शर्मा ने लपका.

मुनरो को 79 के स्कोर पर भुवनेश्वर की गेंद पर चहल ने जीवनदान दिया था जिसका फायदा उठाकर वह नाबाद रहे. भारतीय पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ही ओवर में उसके दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. उस समय स्कोर बोर्ड पर 11 ही रन टंगे थे. रोहित शर्मा पांच रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार हुए जबकि धवन (एक) को भी बोल्ट ने बोल्ड किया. तीसरे नंबर पर आये श्रेयस अय्यर (21 गेंद में 23 रन) ने शुरुआत अच्छी की लेकिन उसे बडी पारी में नहीं बदल सके. मुनरो ने उनका रिटर्न कैच लपका.

भारत का चौथा विकेट दसवें ओवर में हार्दिक पंड्या के रुप में गिरा जो ईश सोढी का शिकार हुए. उस समय भारत का स्कोर चार विकेट पर 67 रन था. इसके बावजूद भारत को उम्मीद बंधी हुई थी क्योंकि मैदान पर कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी के रुप में सबसे भरोसेमंद जोड़ी मौजूद थी. इस साझेदारी को 17वें ओवर में मिशेल सेंटनेर ने तोड़ा जब कोहली विकेट के पीछे ग्लेन फिलिप्स को कैच दे बैठे.

कोहली ने 42 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 65 रन बनाये. उनके आउट होने के समय भारत को 21 गेंद में 74 रन की जरुरत थी और मैच का परिणाम दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ था. धौनी ने धीमी शुरुआत के बाद 37 गेंद में 49 रन बनाये और आखिरी ओवर में बोल्ट का चौथा शिकार बने. न्यूजीलैंड के लिये बोल्ट ने चार ओवर में 34 रन देकर चार विकेट लिये.

टीमें :

भारत : विराट कोहली ( कप्तान ), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धौनी, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन ( कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, टाम ब्रूस, ग्लेन फिलिप्स, हेनरी निकोल्स, कोलिन डे ग्रांडहोमे, मिशेल सेंटनेर, एडम मिल्ने, ईश सोढी और ट्रेंट बोल्ट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें