टेलर की हिंदी के कायल हुए वीरेंद्र सहवाग, पूछा क्या बनेगा इनका ”आधार”, मिला ये जवाब
नयी दिल्ली :टीम इंडिया के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर के बीच सोशल मीडिया पर एक बार फिर हंसीमजाक का दौर शुरू हो गया है. लेकिन इस बार वीरु पर टेलर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. दरअसल टेलर ने वीरु के दर्जी वाले ट्वीट पर एक बार फिर […]
नयी दिल्ली :टीम इंडिया के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर के बीच सोशल मीडिया पर एक बार फिर हंसीमजाक का दौर शुरू हो गया है. लेकिन इस बार वीरु पर टेलर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. दरअसल टेलर ने वीरु के दर्जी वाले ट्वीट पर एक बार फिर ट्वीट किया है. इस बार टेलर ने एक अपनी एक तसवीर जारी की और सहवाग को हिंदी में मैसेज किया. लेकिन सहवाग कुछ जवाब देने से पहले टेलर की हिंदी के कायल हो गये.
सहवाग ने टेलर की हिंदी को लेकर आधार से भी पूछ लिया कि क्या इनका आधार बन पाएगा. लेकिन इसपर ऑथरिटी की ओर से भी जवाब आ गया, लेकिन सहवाग के अंदाज में ही.दरअसल वीरु ने यह ट्वीट उस मुद्दे पर किया, जिसमें उनके और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी रॉस टेलर के बीच बेहद फनी अंदाज में सोशल मीडिया पर बात हो रही थी. दरअसल सहवाग ने टेलर को लेकर एक ट्वीट किया था और उन्हें दर्जी कहा था. उसी पर टेलर ने भी वीरु हो उसी अंदाज में और हिंदी में जवाब दिया था.
Language no bar. Resident status is what matters.
— Aadhaar (@UIDAI) November 6, 2017
virendersehwag #Rajkot mein match k baad, #darji (Tailor) Ki dukaan band. Agli silai #Trivandrum… https://t.co/B6dgKPudN1
— Ross Taylor (@RossLTaylor) November 5, 2017
Highly impressed by you @RossLTaylor . @UIDAI , can he be eligible for an Aadhaar Card for such wonderful Hindi skills. https://t.co/zm3YXJdhk2
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 6, 2017