टेलर की हिंदी के कायल हुए वीरेंद्र सहवाग, पूछा क्या बनेगा इनका ”आधार”, मिला ये जवाब

नयी दिल्ली :टीम इंडिया के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर के बीच सोशल मीडिया पर एक बार फिर हंसीमजाक का दौर शुरू हो गया है. लेकिन इस बार वीरु पर टेलर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. दरअसल टेलर ने वीरु के दर्जी वाले ट्वीट पर एक बार फिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2017 4:41 PM

नयी दिल्ली :टीम इंडिया के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर के बीच सोशल मीडिया पर एक बार फिर हंसीमजाक का दौर शुरू हो गया है. लेकिन इस बार वीरु पर टेलर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. दरअसल टेलर ने वीरु के दर्जी वाले ट्वीट पर एक बार फिर ट्वीट किया है. इस बार टेलर ने एक अपनी एक तसवीर जारी की और सहवाग को हिंदी में मैसेज किया. लेकिन सहवाग कुछ जवाब देने से पहले टेलर की हिंदी के कायल हो गये.

सहवाग ने टेलर की हिंदी को लेकर आधार से भी पूछ लिया कि क्‍या इनका आधार बन पाएगा. लेकिन इसपर ऑथरिटी की ओर से भी जवाब आ गया, लेकिन सहवाग के अंदाज में ही.दरअसल वीरु ने यह ट्वीट उस मुद्दे पर किया, जिसमें उनके और न्यूजीलैंड के बल्‍लेबाजी रॉस टेलर के बीच बेहद फनी अंदाज में सोशल मीडिया पर बात हो रही थी. दरअसल सहवाग ने टेलर को लेकर एक ट्वीट किया था और उन्‍हें दर्जी कहा था. उसी पर टेलर ने भी वीरु हो उसी अंदाज में और हिंदी में जवाब दिया था.

लेकिन इस बार टेलर ने ही वीरु को फनी अंदाज में ट्वीट किया. जिसपर वीरु उनके कायल हो गये. दरअसल टेलर ने हिंदी में सहवाग को ट्वीट किया और लिखा, ‘वीरेंद्र सहवाग, #राजकोट में मैच के बाद #दर्जी (टेलर) की दुकान बंद. अगली सिलाई #त्रिवेन्‍द्रम में होगी… जरूर आना. #India #IndvNZ’. टेलर ने ट्वीट के साथ अपनी एक तसवीर भी शेयर की. तसवीर में टेलर एक बंद टेलर की दुकान के बाहर बैठे हैं.
टेलर की इस पोस्ट को देखने के बाद सहवाग ने उनकी हिंदी की तारीफ करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘मैं आपसे बहुत ज्यादा प्रभावित हूं रॉस टेलर, @UIDAI, क्या इतनी अच्छी हिंदी जानने के बाद उनका आधार कार्ड बन सकता है.’
सहवाग ने आधार से सवाल पूछा था, लेकिन उन्‍हें इसका अंदाजा नहीं था कि ऑथरिटी की ओर से उन्‍हें इसका जवाब आ जाएगा. आधार ऑ‍थरिटी की ओर से मैसेज किया गया जिसमें लिखा था, भाषा की कोई दिक्‍कत नहीं है, आपका रेसिडेंट स्‍टेटस क्‍या है, इस पर आधार कार्ड बनता है. अधार के इस ट्वीट पर ही वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘कोई कितना भी मजाक कर ले, सरकार के पास ही आखिरी हंसी होती है.’

Next Article

Exit mobile version