Loading election data...

धीमी बल्लेबाजी कर पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर आये धौनी, बोले, टी-20 में युवा खिलाड़ी को दें मौका

नयी दिल्ली : राजकोट मैच में धीमी बल्लेबाजी को लेकर पूर्व क्रिकेटरों ने एक बार फिर महेंद्र सिंह धौनी पर निशाना साधा है और टी-20 में उनकी जगह युवा खिलाडियों को मौका दिये जाने की मांग कर दी है. राजकोट में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 40 रन से हराया था और सीरीज बराबर कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2017 6:13 PM

नयी दिल्ली : राजकोट मैच में धीमी बल्लेबाजी को लेकर पूर्व क्रिकेटरों ने एक बार फिर महेंद्र सिंह धौनी पर निशाना साधा है और टी-20 में उनकी जगह युवा खिलाडियों को मौका दिये जाने की मांग कर दी है. राजकोट में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 40 रन से हराया था और सीरीज बराबर कर ली थी.

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने धौनी की बल्लेबाजी पर निशाना साधा और टी-20 में नये विकल्प पर विचार करने की मांग कर दी. दोनों ही खिलाडियों ने एक साथ कहा, समय आ गया कि टीम इंडिया को टी20 क्रिकेट में उनकी जगह (धौनी) अन्य विकल्प आजमाने पर विचार करना चाहिए.

मैच के बाद वीवीएस लक्ष्मण ने कहा ‘टी20 मैच में धौनी चार नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए आते हैं. उन्हें गेंद पर नजर जमाने में ज्यादा समय लगता है और उसके बाद वे अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं. राजकोट के मैच में जब विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 160 के करीब था तब धौनी का स्ट्राइक रेट 80 के आसपास था. भारतीय टीम जब बड़े स्कोर का पीछा कर रही थी तब यह पर्याप्त नहीं था.’
उन्‍होंने कहा कि मुझे लगता है कि समय आ गया है कि धौनी टी20 में किसी युवा खिलाड़ी के लिए स्थान खाली करें. हां, वनडे क्रिकेट में वे टीम इंडिया के महत्वपूर्ण सदस्य हैं. गौरतलब हो कि राजकोट में महेंद्र सिंह धौनी ने 37 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 49 रन बनाये.

Next Article

Exit mobile version