आलोचना के बीच सहवाग ने धौनी को दिया ”गुरु मंत्र”, ”पहली गेंद से शुरू कर दो पीटना”
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शामिल महेंद्र सिंह धौनी एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी को लेकर आलोचना के शिकार हो रहे हैं. लेकिन इस बीच सहवाग ने पूर्व कप्तान का बचाव किया है और उन्हें कुछ गुरु मंत्र भी दिया है. महान सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने धौनी को सलाह […]
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शामिल महेंद्र सिंह धौनी एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी को लेकर आलोचना के शिकार हो रहे हैं. लेकिन इस बीच सहवाग ने पूर्व कप्तान का बचाव किया है और उन्हें कुछ गुरु मंत्र भी दिया है.
महान सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने धौनी को सलाह दी कि बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली गेंद से ही पीटना शुरू करें और भारतीय टीम प्रबंधन से भी कहा कि दबाव में चल रहे पूर्व कप्तान को टी20 टीम में उनकी भूमिका के बारे में बतायें. सहवाग ने कहा, धौनी को टीम में अपनी भूमिका समझनी होगी. उन्हें बड़े स्कोर का पीछा करते हुए शुरू ही में तेजी से रन बनाने होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को धौनी की जरुरत है.
धौनी क्यों ले संन्यास, जब उनका बल्ला रन उगल रहा?
वीरु ने कहा, टीम इंडिया को इस समय एम एस धौनी की जरुरत है, टी20 क्रिकेट में भी. वह सही समय आने पर संन्यास लेंगे और कभी किसी युवा खिलाड़ी का रास्ता नहीं रोकेंगे. गौरतलब हो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में धौनी ने 37 गेंद में 49 रन बनाये लेकिन इसके बावजूद उनकी जमकर आलोचना हो रही है. दरअसल धौनी जिस समय बल्लेबाजी के लिए आये थे उस समय टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 67 रन था. लेकिन इसके बावजुद टीम को हार का सामना करना पड़ा.